15 Aug 2024
Credit: Abhinav Shukla
टीवी के पॉपुलर एक्टर अभिनव शुक्ला काफी समय से पर्दे से गायब हैं. हालांकि, वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. बीते साल नवंबर के महीने में अभिनव जुड़वा बेटियों के पिता बने थे.
बेटियां 9 महीने की होने वाली हैं. तेजी से बड़ी हो रही हैं. अभिनव ने अबतक की जर्नी बयां की है. एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेटियों संग समय बिताते नजर आ रहे हैं.
अभिनव ने इस वीडियो में बताया कि बेटियों के होने के बाद उन्होंने कई रातें जागकर बिताई हैं. सुबह बेटियों ने उन्हें जल्दी उठा दिया है.
बहुत देर तक वो बेटी को गोद में लेकर चले हैं. सैर पर उन्हें लेकर गए हैं. बेटियों के साथ बिताए हर पल को उन्होंने एन्जॉय किया है.
इस फीलिंग से परे कुछ भी नहीं. ये दुनिया की बेस्ट फीलिंग है. पिता बनकर अभिनव बहुत खुश हैं और वो खुशी को बयां नहीं कर पा रहे हैं.
अभिनव ने लिखा- जबसे मेरी जिंदगी में E&J (एधा और जीवा) आई हैं, मेरी जिंदगी बदल गई है. दोनों ने मेरी जिंदगी में सिर्फ डिसीप्लिन ही नहीं, बल्कि मुझे जिम्मेदार भी बनाया है.
"मेरी जिंदगी में बहुत सारी पॉजिटिविटी भरी है. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं." इसी के साथ अभिनव ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है.