2 DEC 2024
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल हैं. उनकी जोड़ी को हमेशा फैंस का बेशुमार प्यार मिला.
लेकिन बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा है कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है. दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है.
हालांकि, कपल ने अब तक इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, पत्नी ऐश्वर्या संग अनबन की चर्चा के बीच अभिषेक अब शादीशुदा मर्दों को मैरिड लाइफ के टिप्स देते नजर आए.
दरअसल, 1 दिसंबर को अभिषेक बच्चन एक अवॉर्ड शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने शादीशुदा मर्दों पर बात की.
अवॉर्ड नाइट में अभिषेक बच्चन को चीयर करते हुए होस्ट ने पूछा- एक छोटा सा सवाल है आपसे. आप इतनी बढ़िया परफॉर्मेंस देते हैं कि क्रिटिक सवाल नहीं उठा पाते. कैसे कर लेते हैं आप ये?
इसपर अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया- ये बहुत सिंपल है. इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हम वही करते हैं, जो डायरेक्टर्स हमें करने को कहते हैं. चुपचाप काम करके घर आ जाते हैं.
अभिषेक बच्चन के जवाब की तुलना होस्ट ने अपनी पत्नी के बनाए रूल्स से कर डाली. होस्ट ने कहा- आप तो बिल्कुल मेरी तरह हैं. मेरी बीवी भी यही कहती है.
ये सुनकर अभिषेक बोले- 'हां, सभी शादीशुदा मर्दों को ये करना होगा. वैसा ही करिए जैसा आपकी पत्नी करने को कहती है.' अभिषेक की इस बात पर उनके साथ बैठीं हुमा कुरैशी और फरदीन खान भी हंस पड़े.
खास बात ये है कि अभिषेक बच्चन ने एक आदर्श पति बनने के टिप्स ऐसे समय पर दिए हैं, जब पत्नी ऐश्वर्या संग उनके अनबन की खबरें वायरल हैं. वैसे अभिषेक की इस सलाह के बारे में आपका क्या कहना है?