16 नवंबर को बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन ने अपना 12वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
मम्मी ऐश्वर्या राय और पापा अभिषेक बच्चन ने बेटी के लिए प्यार भरा पोस्ट लिख बर्थडे विश किया. दोनों ने ही चाइल्डहुड फोटो शेयर की थी.
लेकिन इस बार हर बार की तरह कोई सेलिब्रेशन नहीं दिखा. पेरेंट्स के अलावा बच्चन परिवार में कहीं कोई हलचल नहीं दिखी.
पर अब एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां ये दावा किया जा रहा है कि अभिषेक-ऐश्वर्या बेटी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने गए हैं.
इस फोटो में अभिषेक एक होटल के कॉरिडोर में खड़े दिख रहे हैं, साथ ही ऐश्वर्या और आराध्या भी हैं. वहीं दूसरी फोटो में एक स्टाफ भी है.
यूजर्स की मानें तो, ऐश्वर्या और अभिषेक दुबई में वेकेशन पर हैं. और आराध्या का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
लेकिन फोटो को गौर से देखा जाए तो ये आपको साफ तौर से एडिट की हुई दिख जाएगी. कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में ये बात मेंशन भी की हुई है.
अभिषेक की एक फैन के साथ खिंचवाई फोटो को एडिट कर ऐश्वर्या-आराध्या के साथ मर्ज कर दिया गया है. ये फोटो फेक है.
हालांकि फैंस इस फोटो पर रिएक्ट कर कपल को साथ बने रहने की दुआएं दे रहे हैं.