ऐश्वर्या राय संग दूसरा बेबी प्लान कर रहे अभ‍िषेक? बोले- उम्र का ल‍िहाज करो...

9 DEC 2024

Credit:  Instagram

अभिषेक बच्चन औ ऐश्वर्या राय बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट गुड लुकिंग और एडोरेबल कपल हैं. बीते दिनों एक शादी में साथ पहुंचकर दोनों ने अनबन की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. 

दूसरा बेबी प्लान करेंगे अभिषेक?

अब अभिषेक ने दूसरे बेबी की प्लानिंग पर बात की है. दरअसल, एक्टर रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' के दौरान अभिषेक से सेकंड बेबी प्लान करने को लेकर सवाल किया गया. दूसरे बच्चे के सवाल पर अभिषेक शरमाने लगे.

रितेश देशमुख ने अभिषेक बच्चन से कहा- अमित जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक.... ये सारे नाम ‘A’ लेटर से ही शुरू होते हैं. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया?

ये सुनकर अभिषेक बच्चन एक पल के लिए हैरान रह गए. उन्होंने फिर कहा- ये उनको पूछना पड़ेगा. लेकिन एक प्रथा सी बन गई है हमारे परिवार में शायद. अभिषेक...आराध्या...

इसपर रितेश ने अभिषेक को टीज करते हुए कहा- आराध्या के बाद...? इसपर अभिषेक बोले- नहीं, अभी अगली पीढ़ी जो आएगी, तब देखेंगे ना. 

मगर रितेश बोले- उतना कौन रुकता है? रितेश ने इशारों-इशारों में अभिषेक को ऐश्वर्या संग दूसरा बच्चा प्लान करने की सलाह दे डाली.

लेकिन दूसरे बच्चे की बात पर अभिषेक ब्लश करने लगे. वो बोले- उम्र का लिहाज किया करो रितेश. मैं तुमसे बड़ा हूं. 

रितेश ने फिर मस्ती-मजाक में अभिषेक के पैर छू लिए और वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई.

अभिषेक की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी की थी. उनकी एक 13 साल की बेटी है आराध्या बच्चन. परिवार संग वो खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.