जब ऐश्वर्या पर उठे सवाल, प्लास्टिक बुलाने वालों पर भड़के अभिषेक, कहा- पति होने के नाते...

11 NOV

Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में दरार की खबरें हैं. कपल लंबे वक्त से साथ भी नजर नहीं आया है.

हेटर्स पर भड़के अभिषेक

लेकिन एक वक्त था जब अभिषेक ने पत्नी को प्लास्टिक कहने वालों को खरी खोटी सुनाई थी. एक्ट्रेस को सपोर्ट किया था.

BBC को दिए पुराने इंटरव्यू में जूनियर बच्चन ने कहा था कुछ लोग समझते हैं ऐश्वर्या बस खूबसूरती के बारे में हैं. वो प्लास्टिक हैं.

लेकिन ये सच नहीं है. मैं पति होने के नाते नहीं. उनका को-स्टार और एक्टर होने के नाते ये सब कह रहा हूं.

उन्होंने करियर में कई चैलेंजिंग रोल्स किए हैं, वो कोई ऐसा एक्टर नहीं कर सकता जो बस अपनी ब्यूटी के लिए ही जाना गया हो.

वो अपने लुक्स को लेकर सबसे कम चिंतित रहती हैं. क्योंकि उन्होंने प्रोवोक्ड, चोकर बाली, रेनकोट, गुरु जैसी फिल्में की हैं. जिनमें उनके टैलेंट पर फोकस था ब्यूटी पर नहीं.

अभिषेक-ऐश्वर्या की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों ने गुरु, रावण मूवी में काम किया है. उनकी ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन दोनों केमिस्ट्री हिट है.

शादी में खटपट की खबरों पर अभी तक कपल ने चुप्पी नहीं तोड़ी है. ऐश्वर्या को अक्सर बेटी संग ट्रिप या इवेंट्स में देखा जाता है.