30 SEPT
Credit: Instagram
आईफा अवॉर्ड्स 2024 में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या संग दिखीं. स्टार स्टडेड फंक्शन में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने महफिल जमाई.
लेकिन अभिषेक बच्चन को हर किसी ने मिस किया. ऐश्वर्या-आराध्या को साथ देख फैंस को अभिषेक की कमी खली.
इस बीच सोशल मीडिया पर पावर कपल अभिषेक-ऐश्वर्या का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जो कि आईफा अवॉर्ड्स 2022 का है.
तब इवेंट में अभिषेक अपनी फैमिली संग पहुंचे थे. एक्टर ने स्टेज पर पावर पैक्ड डांस परफॉर्मेंस दी थी.
ऑडियंस मैं बैठीं आराध्या और ऐश्वर्या ने जमकर अभिषेक को चीयर अप किया था. दोनों ने एक्टर की परफॉर्मेंस को खूब एंजॉय किया.
ऐसे में अभिषेक भी स्टेज से उतरे और पत्नी-बेटी के सामने डांस करने लगे. ऐश्वर्या और आराध्या भी अभिषेक के स्टेप से स्टेप मैच करते दिखीं.
अभिषेक ने यहां अपने बेटी पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने आराध्या को फ्लाइंग किस दी.
पत्नी ऐश्वर्या को भी पैंपर किया. सोशल मीडिया पर अभिषेक-ऐश्वर्या की केमिस्ट्री से भरपूर ये वीडियो देख फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है.
करंट फेज की बात करें तो, ऐश्वर्या कम ही पति अभिषेक संग नजर आती हैं. इवेंट्स हो या फंक्शन एक्ट्रेस बेटी संग हर जगह दिखती हैं.