6 SEPT 2024
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी की. वो बॉलीवुड के पावरफुल कपल्स में गिने जाते हैं. दोनों मेड फॉर ईच अदर हैं.
अभिषेक ने पुराने एक इंटरव्यू में बताया था कि पत्नी ऐश्वर्या ने उन्हें सिखाया हैप्पी और हेल्दी फैमिली होना सबसे बड़ी ब्लेसिंग होती है.
अभिषेक ने कहा- जब आप घर आते हो, कई चीजों को लेकर इरिटेटेड होते हो? जैसे ट्रैफिक जाम को लेकर. या बहुत सी चीजें.
ये देख ऐश्वर्या बोलती हैं- तुम क्यों इतना परेशान हो, शांत रहो, इससे भी ज्यादा जरूरी चीजें हैं. तुम घर आए हो, तुम्हारी हैप्पी हेल्दी फैमिली है.
कोरोना के वक्त मेरे पिता, पत्नी, बेटी और मैं, सब एकसाथ अस्पताल में एडमिट थे. सबसे आखिर में घर जाने वाला मैं था.
घर लौटने के बाद ऐश्वर्या ने कहा- हम लकी हैं. अभी भी यहां हैं. कई फैमिली कोरोना की वजह से बर्बाद हुई हैं.
मुझे लगा वो सही कह रही हैं. क्योंकि मैं सोच रहा था, घर पर बैठे हैं, काम नहीं हो रहा है, कमाई कहां से होगी.
तब ऐश्वर्या ने मुझे समझाया कि तुम्हारा परिवार हेल्दी है, इससे ज्यादा और क्या चाहिए? ऐश्वर्या की प्राथमिकता क्लियर हैं.
वर्कफ्रंट पर, अभिषेक बच्चन की पिछली रिलीज मूवी घूमर थी. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में किंग और बी हैप्पी शामिल हैं.