15 NOV
Credit: iNSTAGRAM
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ सवालों में है. उनकी शादी में खटपट की चर्चा है. निम्रत कौर संग एक्टर के किस्से भी सुनने को मिल रहे हैं.
इन बातों में कितनी सच्चाई है नहीं मालूम. लेकिन इतना जरूर है कि कपल ने तलाक की न्यूज पर चुप्पी साध रखी है. बच्चन परिवार भी चुप है.
निम्रत कौर भी अभिषेक संग अफेयर पर खुलकर कुछ नहीं कह रही हैं. हां इंस्टा पर क्रिप्टिक पोस्ट जरूर शेयर करती हैं.
एक्टर को हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में देखा गया था.
यहां अभिषेक ने जिंदगी में आने वाली विकट परिस्थतियों पर बात की. उन्होंने कहा- जिंदगी बताती है कि यहां हर किसी के लिए एक जगह है.
मुझे लगता है आप सभी इससे रिलेट कर पाएंगे. हम सभी जिंदगी की परेशानियां में उलझे हैं. वो करते हैं जो हमें बेस्ट लगता है.
कोई कॉर्पोरेट नौकरी करता है. किसी को आर्ट में इंटरेस्ट है. लेकिन आखिर में जिंदगी हमें बताती है कि आपको क्या करना है और कैसे करना है.
अभिषेक और ऐश्वर्या को पिछले काफी वक्त से एकसाथ नहीं देखा गया है. वो बेटी संग दिखती हैं. एक्टर वर्कफ्रंट पर बिजी चल रहे हैं.
फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को शुजित सरकार ने डायरेक्ट किया है. इसके लिए अभिषेक एक्स्ट्रीम फिजीकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरे हैं.