17 OCT 2024
Credit: Instagram
करवा चौथ आस्था और विश्वास का पर्व है. इस दिन पत्नियां अपने पति के लिए खाना-पीना छोड़कर उपवास करती हैं.
शोबिज में भी कई एक्ट्रेसेज हैं जो अपने स्टार पतियों के लिए करवा चौथ का फास्ट करती हैं, लेकिन कुछ पति भी हैं जो अपनी सेलेब वाइफ को स्पेशल फील कराते हैं और व्रत करते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिषेक बच्चन का आता है. ऐश्वर्या ये व्रत करती हैं सबको पता है, लेकिन कम ही जानते हैं कि एक्टर भी ये व्रत करते हैं.
इसका खुलासा लूडो फिल्म की प्रमोशन के टाइम अभिषेक की को-स्टार इनायत वर्मा ने किया था और कहा था कि भईया सरगी खाना भूल गए थे. तो वो पूरे दिन भूखे थे.
आयुष्मान खुराना भी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए करवा चौथ का फास्ट करते हैं. उन्होंने अपनी मेहंदी की फोटो शेयर कर ये बताया था.
आयुष्मान ने हाथ पर ताहिरा का त बनाया था और लिखा था वो इस वक्त फास्ट नहीं रख सकती लेकिन मैं कर सकता हूं. उसकी अच्छी सेहत के लिए.
क्रिकेटर विराट कोहली भी पत्नी अनुष्का के लिए व्रत रखते हैं. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- उनके लिए साथ व्रत करते हैं हंसते हैं. हैप्पी करवा चौथ.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भी इन्हीं जोड़ियों में से एक हैं. राज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वो पिछले 15 साल से पत्नी के साथ ये व्रत कर रहे हैं.
टीवी एक्टर जय भानुशाली भी पीछे नहीं हैं. वो भी पत्नी माही विज को स्पेशल फील कराने के लिए हर साल उनके साथ फास्ट करते हैं.
युविका चौधरी ने खुद ये बताया था कि प्रिंस नरूला भी उनके साथ ये रस्म करते हैं और भूखे रहते हैं. बल्कि पहले प्रिंस ने ही युविका के लिए करवा चौथ करना शुरू किया था.
टीवी एक्टर गौतम रोडे ने पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. उन्होंने बताया था कि जिंदगी में पहली बार मैं ऐसा कर रहा हूं और ये अच्छे के लिए है.