9 Aug 2024
Credit: Abhishek Bachchan
एक्टर अभिषेक बच्चन अकेले ही पेरिस ओलंपिक देखने के लिए गए हुए हैं. हाल ही में तिरंगे के साथ अभिषेक ने एक फोटो पोस्ट की जो ओलंपिक के मैदान की थी.
फोटो पर सिर्फ ऐश्वर्या का ही कॉमेंट नजर नहीं आया. बाकी बहन श्वेता बच्चन और नव्या तक ने मामा पर प्यार लुटाया और हार्ट इमोजी पोस्ट की.
अभिषेक ने भी फोटो के कैप्शन में लिखा- मैं इंडिया को रिप्रिजेंट करने यहां आया हूं, जय हिंद. लाइम येलो शर्ट और ब्लू जीन्स में अभिषेक नजर आए.
फैन्स ने बिना देरी किए, ये भांप लिया कि अभिषेक के साथ ऐश्वर्या और आराध्या नहीं गई हैं. अगर गई होतीं तो वो उनकी भी फोटोज जरूर शेयर करते.
इसके अलावा मलाइका अरोड़ा भी पेरिस में हैं. बिना अर्जुन कपूर के वो ओलंपिक देखने के लिए गई हुई हैं. मलाइका ने ब्लैक ड्रेस, हील्स और ओपन हेयर में कई तस्वीरें शेयर कीं.
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया कि वो अकेले ही वेकेशन पर आई हुई हैं. वो सीधा मालदीव से पेरिस गई हैं. हालांकि, ुनकी फोटोज कौन क्लिक कर रहा है, ये अब तक पता नहीं चल पाया है.
कुछ दिनों पहले मलाइका की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो किसी अनजान शख्स के साथ नजर आ रही थीं. फैन्स का कहना था कि अर्जुन से ब्रेकअप के बाद मलाइका को फिर प्यार मिल गया है.