शादी से पहले टूटी इन स्टार्स की सगाई, नहीं बसा घर, अधूरा रहा सपना

20 Sept 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 16 में नजर आए अब्दू रोजिक का रिश्ता टूटा गया है. शादी से पहले उन्होंने मंगेतर अमीरा संग सगाई तोड़ दी है.

शादी से पहले टूटी इन स्टार्स की सगाई

अब्दू का कहना है कि कल्चरल दिक्कतों की वजह से उन्होंने अमीरा संग शादी ना करने का फैसला किया है. उनके इस ऐलान ने हर किसी को शॉक कर दिया है.

अब्दू से पहले भी टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शादी से पहले अपनी सगाई तोड़ चुके हैं. 

एक समय में गौहर खान, साजिद खान संग रिलेशन में थीं. दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन फिर इनका रिश्ता निकाह तक नहीं पहुंच पाया. 

एक वक्त पर बॉलीवुड गलियारों में अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के रोमांस के चर्चे थे. 2002 में दोनों ने इंगेजमेंट करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. पर अफसोस बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. 

पूरी दुनिया सलमान खान और संगीता बिजलानी के प्यार की गवाह है. दोनों 27 मई 1994 को शादी करके हसबैंड-वाइफ बनने वाले थे, लेकिन ये सपना तब सपना रह गया, जब दोनों की सगाई टूट गई. 

सलमान, संगीता से शादी करके घर बसाते उससे पहले उनकी जिंदगी में सोमी अली की एंट्री हुई. संगीता बिजलानी ने दोनों को रंगे हाथ रोमांस करते पकड़ा लिया था, जिसके बाद उन्होंने दबंग खान संग सगाई तोड़ दी.

टेलीविजन एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की सगाई उनके को-एक्टर रोमित राज के साथ हुई थी. 2009 में दोनों शादी करने वाले थे. शिल्पा ने अपनी शादी के कार्ड भी छपवा लिए थे, लेकिन घर बसने से पहले इनका रिश्ता टूट गया. 

राखी सावंत ने नेशनल टीवी पर स्‍वयंवर रचाया था. स्‍वयंवर के विनर इलेश पारुजानवाला थे, जिनसे राखी ने सगाई की थी. शो खत्म होते ही दोनों ने शादी नहीं की और रिश्ता तोड़ लिया.

करण सिंह ग्रोवर टीवी के वो स्टार हैं जिन्होंने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार शादी रचाई. करण ने बरखा बिष्ट के साथ 2004 में सगाई की थी, लेकिन साल 2006 में सगाई तोड़ दी. 

बरखा के साथ रिश्ता खत्म करने के बाद उन्होंने श्रद्धा निगम संग घर बसाया, लेकिन शादी टूट गई. दूसरी बार उन्होंने जेनिफर विगेंट से शादी, लेकिन उनका ये रिश्ता भी नहीं चला. 

तीन बार रिश्ता टूटने के बाद करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बासु को दिल दे बैठे और अब दोनों एक बेटी के पेरेंट भी हैं.

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने साल 2016 में एक्टर नीरज मालवीय से सगाई की थी. कपल इसी साल शादी भी रचाने वाला था, शादी से पहले दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.

इसके बाद चारू ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव के साथ शादी करके घर बसाया, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया.