22 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता शुरुआत से ही दुनिया की नजरों में बना हुआ है. पिछले काफी वक्त से उनके अलग होने की खबरें भी आ रही हैं.
इस सबके बीच अब अभिषेक बच्चन का नाम एक्ट्रेस निमरत कौर से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो निम्रत के सामने अपनी पत्नी ऐश्वर्या के बारे में बात कर रहे थे.
ये वीडियो फिल्म 'दसवी' के प्रमोशन के वक्त का है. तब अभिषेक, निमरत के साथ एक इंटरव्यू में बैठे थे. एक्टर ने ऐश्वर्या को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया था.
उन्होंने कहा था, 'मेरी पत्नी बेहतरीन है. वो मेरे लिए हमेशा से कमाल का इमोशनल सपोर्ट सिस्टम रही हैं. मैं बहुत लकी हूं. मेरा पूरा परिवार लकी है.'
'ऐश्वर्या जैसा बढ़िया पार्टनर होने की सबसे अच्छी बात ये है कि वो भी इसी बिजनेस से हैं. वो समझती हैं. वो मुझसे कुछ वक्त पहले से ये कर रही हैं.'
'तो वो दुनिया को जानती हैं. वो इन सबसे गुजरी हुई हैं. तो अच्छा लगता है जब आप घर वापस आएं और आपका दिन चैलेंज भरा रहा हो और आपको हो कि घर पर कोई है जो आपको समझता है.'
अभिषेक ने ये भी कहा था कि उन्होंने ऐश्वर्या को अपनी जिंदगी के कई मुश्किल पलों को बेहद गरिमा के साथ हैंडल करते देखा है. इसी बात के लिए उन्हें को चाहते हैं.