21 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की दुलारी बेटी आराध्या बच्चन ऑफिशियली टीनएजर हो चुकी हैं. आराध्या ने 16 नवंबर को अपना 13वां जन्मदिन मनाया.
आराध्या के जन्मदिन पर उनकी मां ऐश्वर्या बेहद खुश थीं. उन्होंने बेटी के जन्मदिन को मनाया. साथ ही अपने पिता कृष्ण राय को भी याद किया, जिनकी पुण्यतिथि 21 नवंबर को होती है.
ऐश्वर्या ने आराध्या के बर्थडे पार्टी की एक फोटो भी शेयर की हैं. इसमें मां-बेटी काफी प्यारी लग रही हैं. हालांकि अभिषेक बच्चन और बाकी बच्चन परिवार के सदस्य यहां नहीं दिख रहे.
अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी में नहीं आए. न ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कोई पोस्ट शेयर किया था. ये बात यूजर्स को अटपटी लग रही है.
इतना ही नहीं, आराध्या को अपने दादा अमिताभ बच्चन से भी कोई बधाई सोशल मीडिया पर नहीं मिली थी. बिग बी ने एक फैनपेज के वीडियो को जरूर ट्विटर (अब X) अब रि-पोस्ट किया था.
बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी से गायब रहने के चलते अभिषेक बच्चन चर्चा का विषय बन गए हैं. ऐश्वर्या की पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा है कि ये हिंट हो सकता है कि कपल के तलाक की बात सच हो.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'अभिषेक ने अपनी फिल्म को लेकर कुछ पोस्ट किया है, लेकिन बेटी के लिए नहीं. पति-पत्नी की लड़ाई समझ आती है लेकिन बच्चे के साथ तो ऐसा मत करो.'
दूसरे ने लिखा, 'बच्चे का यूं मां-बाप की वजह से मुश्किल दिन देखना सही बात नहीं है.' एक और ने लिखा, 'अभिषेक की फैमिली नहीं, अभिषेक खुद भी नहीं. तो तलाक की खबर सच है क्या?'
अभिषेक बच्चन को जल्द फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' में देखा जाने वाला है. ये फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसके पास जीने के बस 100 दिन बचे हैं. इसमें पिता-बेटी का बॉन्ड नजर आएगा. 22 नवंबर को ये रिलीज होगी.