instagram aishwaryaraibachchan arb 257326740 641429410229443 1594248677311463534 n

13 साल की बेटी की कैसे परवरिश कर रहे अभिषेक? आराध्या को नहीं बनाना दोस्त, बोले- मां-बाप...

AT SVG latest 1

19 MAR 2025

Credit: Instagram

instagram aishwaryaraibachchan arb 57244860 2289272081313710 4206064214978664107 n

अभिषेक बच्चन जितने शानदार एक्टर हैं, उतने ही बेहतरीन पिता भी हैं. बेटी आराध्या संग अभिषेक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. 

पेरेंटिंग पर बोले अभिषेक

aishwarya aaradhya 2ITG 1735974607335

हाल ही में अभिषेक ने पेरेंटिंग पर बात की. फिल्म 'बी हैप्पी' के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने पेरेंटिंग पर बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि पेरेंट होने और दोस्त बनने के बीच एक बाउंड्री होनी चाहिए. 

amitabh aishwarya abhishekITG 1735973671299

NDTV संग बातचीत में अभिषेक बच्चन ने इस सवाल पर बात की थी कि क्या पेरेंट्स को बच्चों का दोस्त बनना चाहिए या नहीं? 

instagram aishwaryaraibachchan arb 437949837 453687923707172 8553564899055380549 n

अभिषेक ने कहा- अपने बच्चे के साथ फ्रेंडली रहो. लेकिन अपने बच्चे का दोस्त ना बनना जरूरी है, क्योंकि आप उनके दोस्त नहीं हैं, आप उनके माता-पिता हैं. 

abhishek 5ITG 1737624833507

आप ही वो इंसान है, जिनके पास उन्हें गाइडेंस, प्रोटेक्शन, कंफर्ट और प्यार के लिए आना चाहिए. 

Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan Aishwarya Rai Bachchan Covid 19 positiveITG 1735973680315

अभिषेक ने आगे कहा कि बच्चे संग फ्रेंडली होने और बच्चे के फ्रेंड बनने में अंतर होता है.  मां-पिता की बच्चे पर पेरेंटल अथॉरिटी होना जरूरी है.

instagram aishwaryaraibachchan arb 52717201 784344321932536 6819403970875279954 n

अभिषेक बोले- पेरेंट्स और बच्चों के रिश्ते में एक मर्यादा होती है, इसलिए नहीं क्योंकि मैंने उन्हें जीवन दिया है, बल्कि इसलिए कि उनका पालन-पोषण करने, उनकी देखभाल करने, उनसे प्यार करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी पेरेंट्स की होती है.   

aaradhya bachchan abhishek bachchan aishwarya rai bachchan 10

अभिषेक बच्चन ने इस बात पर भी जोर दिया कि बच्चों को हमेशा यह भरोसा होना चाहिए कि उनके माता-पिता हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे. अभिषेक ने अंत में यही कहा कि बच्चों के साथ फ्रेंडली नेचर जरूरी है, लेकिन उनका दोस्त नहीं बनना चाहिए. 

aaradhya bachchan abhishek bachchan aishwarya rai bachchan 7

अभिषेक की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी की थी. साल 2011 में कपल के घर बेटी आराध्या का जन्म हुआ था. आराध्या 13 साल की हो गई हैं.