19 MAR 2025
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन जितने शानदार एक्टर हैं, उतने ही बेहतरीन पिता भी हैं. बेटी आराध्या संग अभिषेक खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
हाल ही में अभिषेक ने पेरेंटिंग पर बात की. फिल्म 'बी हैप्पी' के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने पेरेंटिंग पर बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि पेरेंट होने और दोस्त बनने के बीच एक बाउंड्री होनी चाहिए.
NDTV संग बातचीत में अभिषेक बच्चन ने इस सवाल पर बात की थी कि क्या पेरेंट्स को बच्चों का दोस्त बनना चाहिए या नहीं?
अभिषेक ने कहा- अपने बच्चे के साथ फ्रेंडली रहो. लेकिन अपने बच्चे का दोस्त ना बनना जरूरी है, क्योंकि आप उनके दोस्त नहीं हैं, आप उनके माता-पिता हैं.
आप ही वो इंसान है, जिनके पास उन्हें गाइडेंस, प्रोटेक्शन, कंफर्ट और प्यार के लिए आना चाहिए.
अभिषेक ने आगे कहा कि बच्चे संग फ्रेंडली होने और बच्चे के फ्रेंड बनने में अंतर होता है. मां-पिता की बच्चे पर पेरेंटल अथॉरिटी होना जरूरी है.
अभिषेक बोले- पेरेंट्स और बच्चों के रिश्ते में एक मर्यादा होती है, इसलिए नहीं क्योंकि मैंने उन्हें जीवन दिया है, बल्कि इसलिए कि उनका पालन-पोषण करने, उनकी देखभाल करने, उनसे प्यार करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी पेरेंट्स की होती है.
अभिषेक बच्चन ने इस बात पर भी जोर दिया कि बच्चों को हमेशा यह भरोसा होना चाहिए कि उनके माता-पिता हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे. अभिषेक ने अंत में यही कहा कि बच्चों के साथ फ्रेंडली नेचर जरूरी है, लेकिन उनका दोस्त नहीं बनना चाहिए.
अभिषेक की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी की थी. साल 2011 में कपल के घर बेटी आराध्या का जन्म हुआ था. आराध्या 13 साल की हो गई हैं.