'मैंने गलती कर दी' जब अमिताभ से बोले अभ‍िषेक, छोड़ने जा रहे थे बॉलीवुड... 

26 NOV

Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन हालिया रिलीज फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को लेकर चर्चा में हैं. क्रिटिक्स ने उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की है.

एक्टिग छोड़ने वाले थे अभिषेक

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अपने करियर के डाउनफॉल पर बात की. एक वक्त ऐसा भी आया जब एक्टर ने शोबिज छोड़ने का फैसला कर लिया था.

मुश्किल वक्त में उनके पिता अमिताभ बच्चन ने बेटे को हिम्मत दी. क्योंकि वो जानते थे अभिषेक के अंदर एक अच्छा एक्टर छिपा है.

एक्टर ने कहा- उस वक्त मेरी फिल्में पिट रही थीं. क्रिटिक्स मेरे काम की आलोचना करते थे. मैंने बड़े डायरेक्टर्स संग कई फिल्में कीं.

मुझे उम्मीद थी कि इतने बड़े डायरेक्टर संग काम कर बहुत कुछ सीखूंगा, चीजें सुधारूंगा, लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा था.

फिर एक कमजोर पल में पिता के पास गया. उनसे कहा- मुझे लगता है मैंने गलती कर दी है, इसके लिए आपसे बात करनी है.

मुझे नहीं लगता मैं इस इंडस्ट्री के लिए हूं, क्योंकि जो भी करता हूं वो काम नहीं करता. मैंने सब ट्राई कर लिया. हर जोनर, हर सिनेमा में काम करके देख लिया.

हर तरह के फिल्ममेकर्स संग काम करके भी कुछ हो नहीं पा रहा है. शायद वक्त है कि मैं खुद से ईमानदार रहूं, मान लूं कि मैं इसके लिए नहीं बना हूं, कुछ और ढूंढू.

हताश अभिषेक को बिग बी ने संभाला और कॉन्फिडेंस दिया. अमिताभ ने बेटे से कहा- मैं पिता नहीं, तुम्हारा सीनियर बनकर बात कर रहा हूं. तुम्हें बहुत मेहनत की जरूरत है.

मैंने देखा है तुम हर फिल्म के साथ बेहतर हो रहे हो. तुम्हारे अंदर एक छिपा हुआ एक्टर है. तुम कितना बेहतर बनोगे तुमपर निर्भर करता है. काम करके ही अपने क्राफ्ट को निखार सकते हो.

इसलिए जाओ और काम करो. जो भी फिल्म मिलती है बस साइन करो और काम करो. बस पिता की इन्हीं बातों को मैंने फॉलो किया.

एक्टर ने बताया कि पिता से बातचीत के बाद उन्होंने सपोर्टिंग रोल करने शुरू किए थे. हर छोटा-बड़ा रोल करने से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा.