बीच सड़क अमिताभ ने अगर खींचीं आपकी फोटो तो बचके रहना, कटेगा चालान, जानें क्यों?

20 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच होने वाली मस्ती फैंस को खूब पसंद है. एक बार फिर बाप-बेटे को मजाकिया अंदाज में 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में देखा गया.

अमिताभ खींचते हैं फोटोज

अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' का प्रमोशन करने के लिए अभिषेक बच्चन, डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ 'केबीसी 16' के मंच पर पहुंचे थे.  

यहां शूजित सरकार ने सवाल किया- आप दोनों में से बेहतर गाड़ी कौन चलाता है? इसपर अमिताभ बच्चन ने अपना हाथ उठा दिया. फिर अभिषेक ने तुरंत पिता को लेकर एक खुलासा किया.

अभिषेक ने कहा, 'पा प्लीज. आपने मुझे ड्राइविंग सिखाई है, लेकिन मैं बहुत बेहतर हूं.' एक्टर ने ये भी बताया कि अमिताभ को ड्राइविंग करने से ज्यादा दूसरे ड्राइवर्स को ताना मारना पसंद है.

उन्होंने कहा, 'कोई गलत रास्ते पर आ गया, फोन निकालकर उनका फोटो लेंगे. मैं पूछूं- फोटो क्यों ले रहे हैं आप? तो कहेंगे- ट्रैफिक पुलिस को भेजूंगा कि ये लाइट तोड़कर निकल रहा है.'

अभिषेक ने आगे कहा, 'और वो (जिसकी फोटो खिंच रही है) सोच रहा है कि अरे अमिताभ बच्चन तो मेरी सेल्फी ले रहे हैं.' एक्टर की ये बात सुनकर सभी हंसने लगे. 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अभिषेक बच्चन को जल्द फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' में देखा जाएगा. इसमें उनके साथ अहिल्या बमरू और जॉनी लीवर ने काम किया है. 22 नवंबर को ये फिल्म रिलीज होगी.