बच्चन परिवार में सबकुछ ठीक, अभिषेक ने बताया बर्थडे प्लान, बोले- ऐश्वर्या और....

5 Feb 2025

Credit: Abhishek Bachchan

पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि बच्चन परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच खटपट चल रही है.

अभिषेक ने बताया बर्थडे प्लान

पर फिर बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में जब बच्चन परिवार साथ दिखा तो हर किसी की बोलती बंद हो गई. अभिषेक 5 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

हाल ही में अभिषेक, ई-टाइम्स के साथ रूबरू हुए. मीडिया संग बातचीत में एक्टर ने अपने बर्थडे प्लान्स बताए. अभिषेक ने कहा- मैं अपने बर्थडे पर हर साल काम कर रहा होता हूं. 

"मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों मैं करता हूं, लेकिन करता हूं. मुझे ये करना काफी कम्फर्टिंग लगता है. इसके अलावा जैसे ही शूट पैकअप होता है, मैं घर जाता हूं."

"पेरेंट्स और पत्नी ऐश्वर्या के साथ टाइम स्पेंड करता हूं. मेरे लिए बर्थडे अच्छा नहीं होगा अगर मैंने ये सब उस एक दिन में नहीं किया तो."

"मैं अपने पेरेंट्स के बेहद करीब हूं. दोनों के साथ मेरी इक्वेशन अलग है. दोनों के साथ मेरा रिलेशनशिप अलग लेवल का है. मां और पिता दोनों के साथ मैं अलग-अलग चीजों को लेकर बातें करता हूं."