'घर पर KBC नहीं, इंडियन आइडल देखते हैं', बोले अभिषेक, तुरंत पकड़ा गया झूठ, फिर...

15 MARCH

Credit: Instagram

इंडियन आइडल 15 में अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'बी हैप्पी' का प्रमोशन किया. उनके साथ नोरा फतेही भी नजर आईं.

अभिषेक ने क्या कहा?

रियलिटी शो में जूनियर बच्चन ने पिता के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लेकर ऐसी बात की, जिसे सुन सभी हैरान हुए.

लेकिन तुरंत होस्ट आदित्य नारायण ने उनका झूठ पकड़ लिया. इसके बाद एक्टर ने कैसे रिएक्ट किया, चलिए जानते हैं.

दरअसल, अभिषेक बच्चन ने कहा था- हमारे घर में वीकेंड पर केबीसी नहीं चलता, इंडियन आइडल चलता है.

ये बात सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स और जज खुश हो गए. श्रेया घोषाल और बादशाह शो के कंटेस्टेंट्स संग चिल्लाने लगे.

तभी आदित्य नारायण बोले- सर केबीसी सोमवार से लेकर शुक्रवार को आता है. ये सुनकर अभिषेक उन्हें चुप रहने को कहते हैं.

ये देख सभी कंटेस्टेंट्स हंसने लगते हैं. अभिषेक ने शो के कंटेस्टेंट्स की तारीफ की. नोरा फतेही ने धमाकेदार डांस किया.

'बी हैप्पी' को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. इसमें चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा भी नजर आई हैं. उनकी मासूमियत की सबने तारीफ की है.