पत्नी ऐश्वर्या या मां जया, किससे ज्यादा डरते हैं अभिषेक बच्चन? बहन श्वेता ने बताया रिश्ते का सच

18 AUG

Credit: Social Media

अभिषेक बच्चन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. अभिषेक अपने परिवार के काफी करीब हैं. 

किससे डरते हैं अभिषेक?

हालांकि, कुछ समय से पत्नी ऐश्वर्या राय संग अभिषेक का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. ऐसी चर्चा है कि दोनों के बीच अनबन चल रही है.

इसी बीच अब अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक ने ये खुलासा किया था कि वो पत्नी ऐश्वर्या और मां जया बच्चन में से किससे ज्यादा डरते हैं?

दरअसल, अभिषेक बच्चन जब अपनी बहन श्वेता संग करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आए थे तब करण ने उनसे पूछा था कि वो ऐश्वर्या और जया में किससे ज्यादा डरते हैं?

इसपर अभिषेक ने मां जया का नाम लिया था. लेकिन अभिषेक को बीच में टोकते हुए उनकी बहन श्वेता ने कहा था कि अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या से ज्यादा डरते हैं. 

मां जया के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा था- वो मेरी मां हैं और इस बॉन्ड से मुझे प्यार है.

हालांकि, अभिषेक ने ये भी बताया था कि उनकी मां काफी ज्यादा Picky (आसानी से किसी चीज को पसंद न करने वाली) हैं और मां की ये बात उन्हें पसंद नहीं है. 

करण जौहर ने अभिषेक से ये भी पूछा था कि क्या वो ऐश्वर्या संग अपने रिश्ते में किसी चीज को बदलना चाहते हैं?

इसपर अभिषेक ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है, जिसे वो बदलना चाहेंगे, क्योंकि ऐश्वर्या संग उनका रिश्ता ठीक वैसा ही है जैसा वो हमेशा से चाहते थे.

अभिषेक की बात पर बहन श्वेता ने कहा था कि अभिषेक मां के बारे में बोलने से पहले जरा भी नहीं सोच रहे हैं, जबकि अपनी वाइफ के बारे में हर चीज सोचकर बोल रहे हैं.