ऐश्वर्या के लिए प्रोटेक्टिव हुए अभिषेक, संभाला दुपट्टा, ससुर अमिताभ संग दिखा बॉन्ड

20 DEC

Credit: Insta/Yogen shah

कई महीनों से बॉलीवुड के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा लाइफ में खटपट की खबरें चल रही थीं. लेकिन...

साथ दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या

गुरुवार को इन तमाम अटकलों पर विराम लग चुका है. बेटी आराध्या के एनुअल डे फंक्शन में अभिषेक और ऐश्वर्या साथ नजर आए.

अमिताभ बच्चन भी आराध्या की परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंचे थे. पैप्स ने कपल को स्कूल के बाहर दूसरे गेस्ट्स संग चिटचैट करते हुए कैप्चर किया.

इस दौरान एक्टर का पत्नी ऐश्वर्या के लिए प्रोटेक्टिव साइड देखने को मिला. एक फ्रेम में वो ऐश्वर्या का दुपट्टा संभालते हुए दिखे.

दरअसल, एक्ट्रेस का दुपट्टा जमीन को छू रहा था. एक शख्स आकर एक्ट्रेस का दुपट्टा ऊपर उठाता है. ये देख अभिषेक पत्नी का दुपट्टा पकड़ लेते हैं.

ये मोमेंट देख फैंस के चेहरे पर स्माइल आ गई है. ऐश्वर्या और अभिषेक को यूं साथ में देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.

स्कूल में एंट्री लेते वक्त अभिषेक पत्नी को आगे करते हैं और उन्हें पहले अंदर जाने के लिए बोलते हैं. इस दौरान वो एक्ट्रेस को प्रोटेक्ट करते दिखे.

फंक्शन से पहले ससुर अमिताभ और बहू ऐश्वर्या को आपस में बातचीत करते हुए पैप्स ने कैप्चर किया. फैंस का मानना है दोनों शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं.

स्टेज पर आराध्या की दमदार एक्टिंग देखने के बाद तीनों ने प्राउड फील किया. एक्ट्रेस ने बेटी आराध्या का एक्ट रिकॉर्ड भी किया.