अभिषेक ने नीरज चोपड़ा को लगाया गले, खुशी से हुए गदगद, कान में क्या फुसफुसाया?

9 Aug 2024

Credit: Instagram

पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. देश को अपने इस शानदार खिलाड़ी पर गर्व है.

अभिषेक ने नीरज को दी बधाई

नीरज भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में दो ओलंपिक मेडल हासिल किए हैं. फैंस और सेलेब्स ने नीरज को बधाई दी है.

सोशल मीडिया पर नीरज का एक वीडियो छाया हुआ है. सिल्वर मेडल जीतने के बाद अभिषेक बच्चन उन्हें बधाई देते हुए दिखे.

वीडियो में जूनियर बच्चन नीरज को गले से लगाते हैं. उनके खेल को सपोर्ट करते हैं. अभिषेक का ये जेस्चर लोगों को पसंद आया है.

नीरज को स्टेडियम से अभिषेक चीयरअप करते दिखे थे. वायरल वीडियो में एक्टर नीरज के कान में कुछ कहते हुए नजर आए.

नीरज से गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

पेरिस ओलंपिक्स में देश के खिलाड़ियों को सपोर्ट करने सिर्फ अभिषेक बच्चन ही नहीं बल्कि मालाइका अरोड़ा भी पहुंची हैं.

वर्कफ्रंट पर अभिषेक की पिछली रिलीज मूवी 'घूमर' थी. वो जल्द फिल्म 'शूटआउट एट बायकुला' में नजर आएंगे.