10 Feb 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री के उन एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं जो अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
कई सालों तक अपनी एक्टिंग को लेकर ट्रोल हुए अभिषेक, अब लोगों की तारीफें बटोरने से पीछे नहीं हटते हैं. हर फिल्म में वो अपनी एक्टिंग रेंज से ऑडियंस को चौंकाते आए हैं.
मगर अभिषेक का एक फोटो हाल ही में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर का पूरा चेहरा पट्टी से लिपटा हुआ है. उनकी गर्दन पर मानो जैसे कोई गहरी चोट आई हो.
कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या वो अपनी किसी फिल्म के सेट पर घायल हुए हैं? तो ऐसा हरगिज नहीं है. ये फोटो उनकी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के सेट का है.
एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कुछ 'बिहाइंड द सीन्स' फोटो शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म के किरदार की पूरी जर्नी शेयर की है.
एक्टर ने फिल्म के सेट पर कैसे अपने किरदार के लिए तैयारी की, उसकी फोटोज फैंस के साथ शेयर की. अभिषेक की सेट पर अपने किरदार के लिए ये मेहनत उनकी परफॉर्मेंस में भी दिखी.
हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऑडियंस उनकी फिल्म देखने थिएटर्स में नहीं पहुंची. लेकिन जिन लोगों ने फिल्म देखी उन्हें इसकी स्टोरी पसंद आई.
उन्होंने खासतौर पर अभिषेक की एक्टिंग की जमकर तारीफ की. वो इस फिल्म को अभिषेक के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताते हैं.