ऐश्वर्या के बाद भांजे पर मामा अभ‍िषेक ने लुटाया प्यार, बोले- हमेशा थामे रहूंगा हाथ...

6  Dec 2023

Credit: Abhishek/ Yogen Shah

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.

भांजे को अभिषेक ने किया चीयर

रिलीज से पहले बीती रात फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जहां घर के चिराग अगस्त्य को सपोर्ट करने पूरा बच्चन परिवार पहुंचा.

अगस्त्य के डेब्यू को लेकर बच्चन परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है. अमिताभ, जया, श्वेता से लेकर ऐश्वर्या राय भी काफी एक्साइटेड हैं.

ऐसे में भला अगस्त्य के मामू अभिषेक बच्चन कैसे पीछे रहते? अभिषेक ने अपने भांजे पर खास अंदाज में प्यार लुटाया है. उन्होंने अगस्त्य को पहली फिल्म के लिए चीयर किया है. 

अभिषेक ने द आर्चीज की प्रीमियर नाइट से भांजे अगस्त्य संग एक खास मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. फोटो में अभिषेक भांजे को प्रीमियर नाइट के लिए रेडी करते नजर आ रहे हैं. वो उनके सूट को ठीक कर रहे हैं.

तस्वीर के साथ अभिषेक ने कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा आपका हाथ थामे रहूंगा. मेरे प्यारे अगस्त्य फिल्मों में आपका स्वागत है.

श्वेता बच्चन ने भी बेटे अगस्त्य की एक खास फोटो शेयर की है. तस्वीर में अमिताभ बच्चन सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. कमरे में ऐश्वर्या-अभिषेक की वेडिंग फोटो भी लगी हुई है.

एक तस्वीर में अमिताभ, अभिषेक और अगस्त्य तीनों साथ नजर आए. बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियों के एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

ऐश्वर्या राय बच्चन भी प्रीमियर नाइट में भांजे को सपोर्ट करती दिखी थीं. ससुरालवालों संग ऐश्वर्या के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

द आर्चीज की बात करें तो इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. देखते हैं फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.