23 OCT
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय की नई तस्वीरें सामने आईं जिनमें वो अपने कजिन की बर्थडे पार्टी एंजॉय कर रही थीं. आराध्या भी उनके साथ दिखीं.
लेकिन इन तस्वीरों में अभिषेक बच्चन कहीं भी नहीं दिखे. अब इंडिया टुडे ने एक्टर के करीबी सूत्रों से हवाले से इसकी जानकारी दी है.
बताया कि अभिषेक फिलहाल भोपाल में हैं. वहां वो अपनी नानी इंदिरा भादुड़ी की देखरेख कर रहे हैं. वो अस्पताल में भर्ती हैं.
रीढ़ की हड्डी में प्रॉब्लम के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. नानी संग रहने के लिए अभिषेक ने फैमिली पार्टी को मिस किया.
दूसरी तरफ, अभिषेक की नानी को लेकर एक फेक खबर वायरल हुई. किसी ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी खबर को सर्कुलेट किया.
बाद में इंदिरा भादुड़ी की केयरटेकर के हवाले से कंफर्म किया गया कि वो जिंदा हैं. बिल्कुल स्वस्थ हैं. उनके मौत की खबर झूठी है.
फैंस ने जया बच्चन की मां इंदिरा की स्पीडी रिकवरी की दुआ की है. मुश्किल वक्त में जिस तरह अभिषेक नानी का सहारा बने हैं, उसकी सराहना हो रही है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो, अभिषेक और ऐश्वर्या राय का रिश्ता हॉट टॉपिक बना हुआ है. दोनों की शादीशुदा लाइफ में दरार पड़ने की खबरें हैं.
हालांकि शादी में खटपट की न्यूज पर बच्चन फैमिली से अभी तक किसी का रिएक्शन नहीं आया है. फैंस की दुआ है कपल में सब ठीक हो.