पिता अमिताभ पर मजाक सुन गुस्साए अभिषेक, शो छोड़कर निकले, बोले- इज्जत देनी चाहिए

9 DEC

Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. कई बार उन्होंने अपने इस अंदाज से ट्रोल्स की बोलती बंद की है.

अभिषेक क्यों हुए गुस्सा?

2022 में कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी को भी अभिषेक ने हक्का-बक्का कर दिया है. उनके मजाक पर एक्टर ने ऐसा तगड़ा रिएक्शन दिया कि सबके होश उड़ गए थे.

ये घटना हुई रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' में. एक एपिसोड में अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर आए थे. परितोष के पिता अमिताभ पर किए कमेंट पर वो गुस्सा हो गए थे.

अभिषेक का पारा इतना हाई हुआ कि उन्होंने शो से वॉकआउट कर लिया था. हालांकि एक्टर के गुस्से को लेकर बड़ा ट्विस्ट है. चलिए जानते हैं.

परितोष शो में ट्रोल बनकर आते हैं. जो बड़े सेलेब्स को ट्रोल करते हैं.  उन्होंने अमिताभ बच्चन के लंबे हाथों का मजाक उड़ाया. कहा- कानून के नहीं, बच्चन के हाथ भी लंबे होते हैं.

तभी अभिषेक रितेश को कहते हैं वो परितोष को चुप कराएं. सीन कट करने को कहते हैं. अभिषेक ने आपत्ति जताते हुए कहा- पेरेंट्स को बीच पर मत लाओ.

मेरे तक रखिए, पिता को लेकर मैं सेंसिटिव हूं. वो मेरे पिता हैं, अच्छा नहीं लगता. थोड़ी बहुत इज्जत देनी चाहिए. कॉमेडी में इतना भी नहीं बहना चाहिए. मैं बेवकूफ नहीं.

इतना कहने के बाद अभिषेक शो से बाहर निकल जाते हैं. वहीं परितोष का मुंह उतर जाता है. वो हैरान परेशान दिखे. खुद को डिफेंड करने लगते हैं.

तभी अभिषेक लौटकर आते हैं और कहते हैं- इस लाइन में मैं तेरा बाप हूं, ट्रोल ऐसे करते हैं. परितोष को फिर एक्टर गले से लगा लेते हैं.