'82 की उम्र में पिता काम कर रहे और मैं...', अमिताभ-ऐश्वर्या से हुई तुलना, अभिषेक बोले- मेरी पत्नी...

18 JAN 

Credit:  Instagram

एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अभिषेक सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे ही नहीं हैं, बल्कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय भी ग्लोबल स्टार हैं. 

क्या बोले अभिषेक?

यही वजह है कि अभिषेक का अक्सर उनके पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ कंपेरिजन होता है. 

पिता अमिताभ और पत्नी ऐश्वर्या राय की पॉपुलैरिटी के सामने अभिषेक थोड़े पीछे छूट जाते हैं. अब उन्होंने बताया कि परिवार संग होने वाली तुलना का उनपर क्या असर पड़ता है और वो इससे कैसे डील करते हैं.

CNBC-TV18 संग बातचीत में परिवार संग कंपेरिजन पर अभिषेक बच्चन बोले- ये कभी आसान नहीं होने वाला है. 

अभिषेक बोले- पिछले 25 सालों से मुझसे ये सवाल पूछा जा रहा है और अब मैं इससे इम्यून हो चुका हूं. 

अगर आप मुझे मेरे पिता से कंपेयर कर रहे हैं तो आप बेस्ट से मेरी तुलना कर रहे हैं.

अगर आप बेस्ट से मुझे कंपेयर कर रहे हैं तो मेरा मानना है कि मैं इन महान नामों में गिने जाने के काबिल हूं. मैं इसे इसी तरह से देखता हूं. 

अभिषेक बच्चन ने आगे कहा- मेरे पेरेंट्स, मेरे पेरेंट्स हैं. मेरी फैमिली, मेरी फैमिली है. मेरी पत्नी, मेरी ही पत्नी है. मुझे उन सभी पर, उनकी अचीवमेंट्स पर और जो भी वो लोग करते हैं, उसपर गर्व है. 

अभिषेक ने आगे कहा- हम यहां एसी रूम में बैठकर कॉफी पी रहे हैं और 82 के शख्स (अमिताभ बच्चन) सुबह के 7 बजे से केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं. 

वह एक उदाहरण सेट कर रहे हैं. मैं भी ऐसा बनना चाहता हूं. मैं जब रात में सोने जाता हूं तो यही सोचता हूं और चाहता हूं कि जब मैं 82 साल का हो जाऊंगा तो मेरी बेटी भी मेरे बारे में यही कहे कि मेरे पिता 82 साल के हो गए हैं और वो अभी भी काम कर रहे हैं.