24 July 2024
Credit: Yogen Shah
अभिषेक बच्चन अपने भांजे अगस्त्य और भांजी नव्या नवेली नंदा संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. एक्टर बीती रात मामू ड्यूटी निभाते दिखे.
जी हां, अभिषेक बच्चन को अगस्त्य और नव्या संग डिनर पार्टी एन्जॉय करते हुए स्पॉट किया गया.
अभिषेक भांजे अगस्त्य और भांजी नव्या के साथ रेस्टोरेंट से निकलते हुए नजर आए. खास बात ये है कि तीनों के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आईं.
हालांकि, किसी ने भी पैप्स को पोज नहीं दिया. डिनर पार्टी के बाद अभिषेक खुद कार ड्राइव करते हुए अगस्त्य, सुहाना और नव्या को साथ लेकर गए.
कैजुअल लुक में अभिषेक और अगस्त्य काफी हैंडसम लगे. वहीं, ड्रेस में सुहाना खान का लुक भी देखने लायक है.
अभिषेक का तीनों संग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या और आराध्या कहां हैं? दूसरे ने लिखा- अभिषेक कभी ऐश्वर्या और आराध्या संग आउटिंग पर क्यों नहीं जाते.