20 FEB 2025
Credit: Instagram
एक्टर अभिषेक बच्चन से एक बार डायरेक्टर अपूर्व लाखिया खूब गुस्सा हो गए थे. उन्होंने उनके हाथ से स्क्रिप्ट छीनी और घर से बाहर निकल गए थे.
अपूर्वा ने इस बारे में फ्राइडे टॉकीज से बात की और बताया कि पहलाज निहलानी के बेटे विक्की ने मुझे फिल्म डायरेक्ट करने का ऑफर दिया था और कहा कि अभिषेक बच्चन को साइन करना है.
अपूर्वा बोले- वो बहुत दिलचस्प हैं. जब आप पहले उनके घर जाते हैं, तो आपको पानी मिलता है. एक हफ्ते बाद, अगर वो आपको फिर से बुलाते हैं, तो आपको कैपुचीनो मिलेगी.
तब तक, आपको लगता है कि आप आगे बढ़ रहे हैं, और चौथी या पांचवीं मीटिंग तक, आपको सूखे मेवे दिए जाते हैं. इससे आपको हरी झंडी मिल जाती है.
और जब वो आपको सैंडविच और सब कुछ देना शुरू करते हैं, तो आपको पता चल जाता है कि अब हम शूटिंग करेंगे. लेकिन 6 महीने बाद जब वो मिले तो कहा, ये फिल्म बननी चाहिए लेकिन मेरे साथ नहीं.
अपूर्वा ने कहा- मैं उनसे बहुत नाराज हो गया और मैंने अपनी स्क्रिप्ट उनके हाथ से छीन ली और कहा, 'कोई दिक्कत नहीं'. और मैं चला गया. फिर एक हफ्ते बाद उन्होंने फिर मिलने बुलाया.
हम गए तो मुझे ये एहसास दिलाने के लिए कि वो एक स्टार हैं, उन्होंने मुझे आधे घंटे तक इंतजार करवाया. इस बार, हमें सिर्फ पानी दिया गया.
वो आए और बैठ गए और मुझसे पूछा, 'क्या तुम मुझसे नाराज हो?' मैंने कहा, 'बेशक, मैं तुमसे नाराज हूं. तुम अमिताभ बच्चन के बेटे हो, आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
वो पहलाज निहलानी के बेटे हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जिसे अपने 7,000 रुपये के किराए की चिंता करनी पड़ती है.
मैंने अपनी जिंदगी के 6 महीने बर्बाद कर दिए, अगर आपको दिलचस्पी नहीं थी, तो आप मुझे बता सकते थे, मैं किसी और से कॉन्टैक्ट करता. इसके बाद वो फिल्म करने के लिए मान गए.