15 Mar 2025
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन यूं तो इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं, लेकिन उन्हें पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन के स्टारडम का करियर में कोई फायदा नहीं मिला.
कई बार अभिषेक की उनके पिता अमिताभ बच्चन से तुलना होती है, क्योंकि इंडस्ट्री में उनका फिल्मी ग्राफ पिता जितना सक्सेसफुल नहीं रहा.
अब अभिषेक ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने एक समय पर एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन फिर पिता की सलाह मानते हुए उन्होंने अपना एक्टिंग का करियर जारी रखा.
एक लेटेस्ट पॉडाकस्ट में अभिषेक से उनके फिल्में छोड़ने के फैसले के बारे में सवाल किया गया. इसपर एक्टर ने जवाब दिया- करियर की शुरुआत में... मैं ऐसी सिचुएशन में रहा हूं.
फिल्मों के साथ मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था. मैं जो कुछ भी करने की कोशिश कर रहा था, मगर मुझे वो नहीं मिल रहा था, जो मैं पाना चाहता था. मैंने अपने लिए जो स्टैंडर्ड्स सेट किए थे, मैं वो हासिल नहीं कर पा रहा था.
मगर मुश्किल वक्त में पिता अमिताभ की सलाह ने अभिषेक की मदद की. अभिषेक बोले- मुझे याद है कि एक रात मैं पिता के घर गया था. मैंने उनसे कहा कि मैंने गलती कर दी है.
मैंने उन्हें बताया कि मैं जो भी ट्राई कर रहा हूं, वो काम नहीं कर रहा है. शायद यही दुनिया के कहने का तरीका है कि ये सब मेरे लिए नहीं है.
तब उन्होंने कहा था- मैं एक एक्टर होने के तौर पर कह रहा हूं, तुम्हारे पिता होने के नाते नहीं...तुम्हें अभी बहुत आगे तक जाना है. तुम हर फिल्म के साथ बेहतर कर रहे हो, काम करते रहो, तुम जहां जाना चाहते हो वहां पहुंच जाओगे.
मैं जब कमरे से बाहर निकल रहा था तो उन्होंने कहा था कि मैंने तुम्हें गिवअप करने वाला नहीं बनाया है, लड़ते रहो. मेरे लिए वो मायने रखता था.
अभिषेक आगे बोले- समय के साथ, आप बहुत कुछ सीखते हैं और एक्सपीरियंस आपको बहुत कुछ सिखाता है. हम सभी एक हारने वाली लड़ाई लड़ रहे हैं.
आप असफल होंगे, आपको बस आगे बढ़ते हुए असफल होना है. फेलियर, सक्सेस तक पहुंचने का एक जरूरी कदम है.