22 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक कैंसर पीड़ित शख्स का रोल निभाया है, जो तमाम मुश्किलों के बाद भी अपनी बेटी के लिए जीने की इच्छा रखता है.
इस बीच अभिषेक ने बताया कि इस फिल्म का क्या असर बेटी आराध्या संग उनके रिश्ते पर हुआ था. डायरेक्टर शूजित सरकार संग बातचीत में एक्टर ने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ उनके प्रोजेक्ट्स पर असर डालती है.
एक्टर ने पिता के अपनी बेटी को किए जाने वाले वादों पर बात की. साथ ही कहा कि एक पिता का सपना होता है कि वो अपनी बेटी की शादी में नाचे.
अभिषेक ने कहा, 'मेरी फिल्म का असर मेरी पर्सनल लाइफ पर फिल्म से पहले होता है. मुझे नहीं याद कि मेरी किसी फिल्म या किरदार ने मेरी प्राइवेट लाइफ को प्रभावित किया हो.'
अभिषेक ने कहा, 'मेरी फिल्म का असर मेरी पर्सनल लाइफ पर फिल्म से पहले होता है. मुझे नहीं याद कि मेरी किसी फिल्म या किरदार ने मेरी प्राइवेट लाइफ को प्रभावित किया हो.'
एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने अपनी सेकेंड इनिंग्स में समझा है कि जिस तरह का सिनेमा मैं करने का फैसला करता हूं, वो इस चीज को दिखाता है कि उस वक्त मेरा स्टेट ऑफ माइंड क्या है.'
अपने किरदार अर्जुन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अर्जुन को जीने के लिए 100 दिन का वक्त दिया गया है और उसकी बेटी उससे पूछती है- क्या आप मेरी शादी में डांस करोगे?'
'किसी भी पिता के लिए उसकी बेटी की शादी उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा पल होता है. ये वो चीज है जिसका इंतजार आप करते हो, प्लानिंग करते हो, भले ही आपका रिश्ता अपने बच्चे के साथ जैसा भी हो.'
'अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने की मोटिवेशन, अपने बच्चे से किए गए वादे को पूरा करने के लिए कुछ भी करना, ऐसी चीजें हैं जिनसे मैं खुद महसूस करता हूं.'
'मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है, लेकिन एक एक पिता के तौर पर मैं उस इमोशन को फील करता हूं कि मुझे अपनी बेटी के साथ रहने के लिए जो करना पड़े मैं करूंगा.'
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या कुछ दिन पहले ही 13 साल की हुई हैं. एक्टर की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' की बात करें तो वो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.