18 Jan
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन पिछले 25 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं.
लेकिन उनकी तुलना हमेशा उनके पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय से होती है. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में अभिषेक ने अपने बच्चन सरनेम और इसकी लिगेसी के बारे में बात की. साथ ही अपने करियर ग्राफ को लेकर भी अपनी राय दुनिया को बताई.
CNBC संग बातचीत में अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि वो अपने करियर के मौजूदा टाइम को इंटरवल मानते हैं या फिर क्लाइमैक्स?
इस सवाल पर अभिषेक ने जवाब दिया- मुझे लगता है कि फिलहाल करियर के इस पड़ाव को इंटरवल कहना ठीक रहेगा. मुझे इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं.
लेकिन मुझे लगता है कि नया फेज आने वाला है. 2025 एक अच्छा नंबर है.
अभिषेक ने अपनी जिंदगी में परिवार के महत्व पर भी बात की. परिवार के बारे में बात करते हुए अभिषेक बोले- मैं आज जो कुछ भी हूं, वो अपने परिवार की वजह से हूं.
मैं जो भी करता हूं वो अपने परिवार के लिए ही करता हूं. उनकी राय मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है.
मुझे अपने नाम पर गर्व है, जो मुझे मेरे दादाजी ने दिया था. लेकिन मुझे अपने सरनेम पर ज्यादा गर्व है जो उन्होंने हमें दिया है. मैं काम करता रहूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि हमारे दादाजी की वजह से हमें जो प्यार मिलता है, वो जारी रहे.
मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी (आराध्या) और आने वाली पीढ़ियां इसका सम्मान करेंगे और इसे लेकर ऐसे ही विचार रखें.
अभिषेक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' में दिखे थे. अब वो अपकमिंग फिल्म हाउसफुल-5 में भी दिखेंगे.