अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की दुलारी बेटी आराध्या बच्चन 12 साल की हो गई हैं. 16 नवंबर को उनका जन्मदिन था.
आराध्या के जन्मदिन को हर साल बच्चन परिवार धूमधाम से मनाता है. हालांकि इस साल ऐसा नहीं हुआ. लेकिन आराध्या के पापा अभिषेक बच्चन उन्हें स्पेशल डे की बधाई देना नहीं भूले.
अभिषेक ने सोशल मीडिया पर आराध्या की बचपन की फोटो शेयर की. इस तस्वीर में नन्ही आराध्या बेहद प्यारी लग रही हैं. वो पिता की गोद में बैठी उन्हें देख रही हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी लिटल प्रिंसेस. मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं.'
अभिषेक के पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स भी आराध्या को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. फरदीन खान समेत अथिया शेट्टी और ईशा देओल जैसे स्टार्स ने भी पोस्ट पर कमेंट किए हैं.
आराध्या बच्चन का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था. वो अभिषेक और ऐश्वर्या की इकलौती संतान हैं. स्टार किड अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं और पैपराजी की भी फेवरेट हैं.
आराध्या को ज्यादातर अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ इवेंट्स में और एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है. वो मां संग गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं.