8 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्म 'स्त्री 2' में जना का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी फैंस के फेवरेट बन चुके हैं. अब उन्होंने अपने को-स्टार वरुण धवन से जुड़ा किस्सा सुनाया है.
'स्त्री 2' और 'भेड़िया' में अभिषेक बनर्जी ने वरुण धवन के साथ काम किया था. उन्होंने बताया कि वरुण बहुत ही शैतान इंसान हैं. उन्होंने अभिषेक का सीक्रेट कियारा आडवाणी को बता दिया था.
अभिषेक ने कहा, 'वरुण धवन बहुत शैतान हैं. उनका डायलॉग है न 'मैं दिखता हूं स्वीट इनोसेंट स्वामी टाइप का... वो असल जिंदगी में भी वही हैं.'
'हम भेड़िया की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने मुझसे पूछा कि एक्ट्रेसेज में से मेरी क्रश कौन है. हम कार में बैठे थे और बाहर नहीं निकल सकते थे क्योंकि दोनों तरफ कैमरा थे.'
'वो बार-बार पूछ रहे थे तो मैंने कह दिया कियारा आडवाणी. बाद में मुझे पता चल कि उन्होंने कियारा को कॉल करके बता दिया है कि मुझे उनपर क्रश है.'
'वो बहुत शर्मिंदा करने वाला था. लेकिन कियारा बहुत स्वीट हैं तो उन्होंने बुरा नहीं माना. फिर मुझे समझ आया कि मैं वरुण को कुछ नहीं बता सकता.'
साल 2024 अभिषेक बनर्जी के लिए काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 'स्त्री 2' के साथ-साथ 'वेदा' में भी काम किया था. अपने परफॉरमेंस के लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली.