31 May 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 के टॉप कंटेस्टेंट में शुमार अभिषेक कुमार अब खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएंगे. इन दिनों वो रोमानिया में हैं.
शूट पर जाने से पहले अभिषेक कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में गेस्ट बने थे. यहां भारती-हर्ष ने उन्हें स्टंट शो में अच्छा करने के लिए मोटिवेट किया.
अभिषेक ने पॉडकास्ट में अपने स्ट्रगल पर भी बात की. उन्होंने बताया कैसे वो क्राउड आर्टिस्ट थे. फिर मुंबई आए, स्ट्रगल किया और बिग बॉस ने स्टार बनाया.
एक्टर के मुताबिक, उनके पापा चाहते थे बेटा बिजनेस संभाले. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्हें दिल्ली 6 महीने की ट्रेनिंग के लिए जाना था.
पर अभिषेक घर पर झूठ बोलकर मुंबई चले गए. वो कास्टिंग काउच का शिकार हुए. फेक ऑडिशन के बहाने एक गे शख्स ने उनके साथ गलत करने की कोशिश की.
अभिषेक वहां से तुरंत भागे और घर जाने की ट्रेन की टिकट बुक की. अभिषेक ने कहा- मेरी तब सिचुएशन ऐसी थी कि मैं सुसाइड कर लूं.
क्योंकि मैं किसको बताऊं, लोग कैसे मुझे जज करेंगे. तब मैं शहर में नया था. मैंने फिर मम्मी को फोन कर सब बताया. मां ने तुरंत घर बुलाया. मां रोने लगी.
अभिषेक को मायानगरी में स्ट्रगल करने के बाद शो 'उडारियां' मिला. इस शो से वो फेमस हुए. बाकी फेम बिग बॉस 17 ने दे दिया.
करियर की ऊंची उड़ान भर रहे अभिषेक रियलिटी शो से निकलर दो म्यूजिक वीडियो कर चुके हैं. अब खतरों के खिलाड़ी शो जीतने का उनका सपना है.