'माजरा क्या है?', माथे पर बिंदी-लहंगा चोली पहने दिखा एक्टर, चकराए फैन्स

26 Oct 2024

Credit: Abhishek Kumar

'उड़ारियां' से पॉपुलर हुए अभिषेक कुमार, सलमान के शो 'बिग बॉस' में नजर आए थे. ईशा मालविया संग इनके रिश्ते और फिर ब्रेकअप की भी काफी चर्चा हुई थी. 

अभिषेक का बदला लुक

अब अभिषेक, फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं. ऐसे में वो मुंबई में रहकर एक्टिंग वॉर्कशॉप्स और क्लासेस ले रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर अभिषेक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका बदला लुक देख फैन्स का सिर चकरा रहा है. 

अभिषेक ने लाल रंग का लहंगा चोली पहना हुआ है. माथे पर बिंदी है. होठों पर लाल लिपस्टिक. हाथ में फोन से अभिषेक वीडियो बना रहे हैं और एक्टिंग सीख रहे हैं.

दरअसल, अभिषेक का ये लुक एक एक्टिंग वर्कशॉप के लिए था. उन्होंने जानबूझकर ये लुक कैरी नहीं किया था. पर एक एक्ट के लिए कैरी किया था. 

बता दें कि अभिषेक जब सलमान के शो में आए थे तो उनके चंचल मिजाज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वो शो जीत तो नहीं पाए लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर इन्होंने राज जरूर किया.

हो सकता है कि जल्द ही अभिषेक को ओटीटी या किसी फिल्म के सेट पर जल्द ही देखा जाए. पर ये तो वक्त ही बता पाएगा.