17 NOV 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस सीजन 18 के प्रीमियर एपिसोड में आचार्य अनिरुद्धाचार्य ने शिरकत की थी, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.
अनिरुद्धाचार्य की आचार्य देवकीनंदन ने भी निंदा की और एक इंटरव्यू में कहा कि मैं ऐसे लोगों का बहिष्कार करता हूं जो सनातन के नाम का मजाक बनाते हैं.
पूछे जाने पर कि अगर आपको बिग बॉस जाने का मौका मिले, जैसे कहा गया कि धर्म का प्रचार प्रसार किया, तो आप क्या करेंगे?
देवकीनंदन ने कहा- बिग बॉस वालों की इतनी औकात नहीं जो देवकीनंदन को ऑफर भी कर सके.
पूरा बिग बॉस भी आकर खड़ा हो जाए तो देवकीनंदन ऐसी जगह नहीं जाएगा, जिस जगह से मेरे सनातन का उपहास हो.
मैं हमेशा ऐसे लोगों का बहिष्कार और निंदा करता हूं जिनके कारण मेरे सनातन संस्कृति का उपहास हो और उसकी निंदा हो.
किसी भी शो में आजतक जहां सनातन का सम्मान होगा, वहां मैं जाऊंगा, आपने बुलाया मैं आया.
लेकिन आगे पूछने पर कि जैसे अनिरुद्धाचार्य ने लॉजिक दिया कि अच्छी जगह तो हर कोई जाता है, मैंने वहां सलमान खान को गीता दी, सनातन का प्रचार प्रसार किया.
देवकीनंदन ने आगे कहा- उसके बाद क्या हुआ. बेटियों को... मैं बोल नहीं सकता... उस चीज को बढ़ाएंगे आप? क्यों बढ़ाएंगे?