18 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर आदि ईरानी एंटरटेनमेंट में लंबे वक्त से एक्टिव हैं. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर ढेरों टीवी सीरियलों में काम किया हुआ है. इसमें से एक है फिल्म 'वेलकम'.
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर इस कॉमेडी फिल्म में आदि ईरानी को नाना पाटेकर के किरदार उदय भाई के वकील के रोल में देखा गया था. वहीं अनिल कपूर ने इसमें मजनू भाई का रोल किया था.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आदि ने 'वेलकम' की शूटिंग को याद किया. उन्होंने बताया कि अनिल कपूर ने उन्हें तीन मार चांटे मारे थे और माफी भी नहीं मांगी थी.
फिल्म मंत्र मीडिया से बातचीत में आदि ने कहा, 'मैंने एक सीन में चश्मा पहना हुआ था और अनिल कपूर और नाना पाटेकर दोनों को मुझे मारना था. दोनों ने मुझे मारा और मैं उस हिसाब से रिएक्ट कर रहा था.'
'वो बार-बार री-टेक्स मांग रहे थे और इस दौरान अनिल ने मुझे सही में दो-तीन चांटे मार दिए. यहां तक कि नाना ने भी मुझमें असल में एक चांटा जड़ दिया. टेक्स के दौरान मेरा चश्मा मुड़ गया था, जिसकी वजह से मेरी आंख में चोट लग गई.'
'मेरी हालत खराब हो गई. जैसे ही डायरेक्टर ने कट बोला नाना ने तुरंत मुझसे माफी मांगी. लेकिन अनिल कपूर यूं ही चले गए. मैंने उनसे बात की और कहा कि अनिल जी ये क्या है?'
'आपने मुझे इतनी जोर से चांटे मारे. ये ठीक नहीं है. अनिल ने कहा कि ये गलती से हुआ था. मैंने पूछा कि आप एक गलती तीन बार कैसे कर सकते हैं?'
अनिल कपूर के बारे में आदि ने आगे बोले, 'उन्होंने ये जानबूझकर किया था. वो ये सबके साथ करते हैं. मुझे लगता है कि वो सोचते हैं कि जितना रियल वो परफॉर्म करेंगे, उतना ही ऑथेंटिक रिएक्शन उन्हें मिलेगा.'
'लेकिन वो किसी को असल में तो चाकू नहीं मारेंगे न? वो ऐसा कुछ शाहरुख खान या सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ नहीं करेंगे. मैंने सुना है कि अमजद खान के साथ भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया था.'