'मेरे चेहरे से निकल रहा था खून, चोट देखकर भी सलमान ने नहीं की थी मदद', बोले एक्टर आदि ईरानी

15 March 2025

Credit: Instagram

सलमान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो अपने दम पर किसी भी फिल्म को सुपरहिट बना सकते हैं. उनका स्टारडम ऑडियंस को थिएटर्स की तरफ खींच ही लाता है. 

सलमान खान का स्टारडम

सलमान ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं. उन्हीं में से उनकी एक फिल्म 'चोरी चोरी छुपके छुपके' भी थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा भी थीं. 

उस फिल्म में एक्टर आदि ईरानी भी थे जिन्होंने हाल ही में उस फिल्म के सेट से जुड़ा एक चौंका देने वाला खुलासा किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया जिसमें सलमान भी शामिल थे. 

आदि ईरानी ने बताया कि सलमान खान सेट पर काफी गुस्से वाले हुआ करते थे और एक बार एक्टर ने उन्हें कांच का फ्रेम पर धक्का दे दिया था जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई थी.

एक्टर ने बताया, 'चोरी चोरी छुपके छुपके की शूटिंग के दौरान सलमान ने मुझे एक कांच के फ्रेम पर धक्का दिया जिससे मेरे मुंह पर गंभीर चोट आई. मेरे चेहरे से खून निकल रहा था. मेरा बहुत बुरा हाल हुआ था.'

'अगर मैंने तब मना नहीं किया होता तो फिल्म की शूटिंग रुक जाती. शूट एक-दो महीने तक टल जाता और प्रोड्यूसर को बहुत नुकसान होता लेकिन मैंने प्रोड्यूसर को सपोर्ट किया.'

इस पूरी घटना के बाद आदि ने सलमान खान का भी रिएक्शन बताया. उन्होंने कहा, 'जब पहले लगी थी तब वो बाहर निकल गए थे. कोई माफी कुछ नहीं. हालांकि उन्होंने खून देखा जरूर था लेकिन वो बाहर चले ही गए और अपने कमरे में जाकर बैठ गए.'

'लेकिन अगले दिन जब मैं शूट पर आया उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा आदी मुझे माफ कर दो. मैं आपकी आंखों में भी नहीं देख सकता. मुझे बहुत बुरा लग रहा है.'

आदि ने अपनी बातचीत में सलमान के इस बर्ताव को 'अहंकार' नहीं, बल्कि 'बचपना' बताया. उन्होंने कहा था कि सलमान कुछ करने के लिए तैयार नहीं होते, तो वो बस उसे नहीं करते थे.