'महाराज आप लीला कर रहे हैं, अभी 80 साल ज‍िएंगे', प्रेमानंद जी से बोले आशुतोष राणा

27 Feb 2025

Credit: Youtube/ Bhajan Marg

बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा हाल ही में वृंदावन प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे जहां उन्होंने महाराज के साथ ढेर सारी बातें की.

प्रेमानंद महाराज से मिले आशुतोष

एक्टर ने सबसे पहले अपना परिचय महाराज से कराया और अपने गुरु के बारे में भी बताया जिन्होंने सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगों में से 131 शिवलिंगों का निर्माण करवाया था.

आशुतोष ने आगे कहा कि वो प्रेमानंद महाराज के बारे में सुना करते थे और ये सोचते थे कि एक बार अगर महाराज की नजर उनपर पड़ जाएगी, तो उनकी आत्मा शुद्ध हो जाएगी.

उन्होंने आगे अपनी पत्नी एक्ट्रेस रेणुका शहाणे और अपने छोटे बेटे का भी जिक्र किया. वो बताते हैं कि उनका परिवार प्रेमानंद महाराज के भजन और प्रवचन सुनता है. और उन्होंने महाराज की अच्छी सेहत की भी कामना की है.

आशुतोष ने आगे महाराज की तबीयत पर भी बात की. उन्होंने महाराज को कहा कि वो बहुत स्वस्थ नजर आ रहे हैं. जिसपर महाराज ने मुस्कुराकर कहा कि उन्हें रोज तकलीफ महसूस होती है.

लेकिन आशुतोष कहते कि वो कहीं से भी अस्वस्थ नजर नहीं आते. उन्होंने महाराज को ये भी कहा कि वो भगवान की लीला करते हैं और अभी मानकर चल रहे हैं कि महाराज 80-85 साल जिएंगे.

एक्टर की इस बात पर महाराज भी हंस पड़े और एक रोचक किस्सा सुनाने लगे. उन्होंने बताया कि एक बार जब वो बहुत परेशान थे और प्रभु की भक्ति में लीन थे, तब उनके पास एक संत आए. 

उन्होंने उनकी परेशानी देखी और उनसे उनका हाल पूछा. जिसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं और वो कभी भी मर सकते हैं. 

लेकिन उन संत ने उन्हें कहा कि नहीं 80 वर्ष तक जिएंगे. महाराज की इस बात पर आशुतोष ने भी अंत में कहा कि अब उन्हें यकीन है कि महाराज अभी और 20-25 साल जिएंगे.