22 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ एक्टर अपनी शादी और बर्ताव को लेकर कई बार चर्चा में आ चुके हैं. 42 साल के बाला ने अक्टूबर 2024 में अपनी 29 साल की कजिन से चौथी शादी की थी.
बाला की एक्स वाइफ अमृता सुरेश उनपर घरेलू हिंसा और शोषण के बड़े आरोप लगा चुकी हैं. अब उनकी दूसरी एक्स वाइफ एलिजाबेथ उदयन ने भी उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बाला और उनकी नई पत्नी कोकिला का एक इंटरव्यू फेसबुक पर शेयर किया गया था. इसपर एक शख्स ने कमेंट कर एलिजाबेथ पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक्टर को रिझाकर उनसे शादी की थी.
एलिजाबेथ उदयन पेशे से डॉक्टर हैं. शख्स ने उनपर आरोप लगाया कि एलिजाबेथ ने बाला से शादी कर उनका आर्थिक और सेक्शुअल रूप से फायदा उठाया है. ऐसे में उनका लाइसेंस कैंसिल किया जाना चाहिए.
इसके जवाब में एलिजाबेथ ने अपनी आपबीती सुनाते हुए एक्टर बाला पर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने शख्स को जवाब दिया, 'उसको बोलो मेरा मेडिकल लाइसेंस कैंसिल कर दे.'
'मैं और वो फेसबुक पर मिले थे और मेरे पास उसके सारे मैसेज और वॉइस रिकॉर्डिंग हैं. जब वो मेरे साथ था तब दूसरी महिलाओं से बात करता था. उसने मुझे शादी की बेड़ियों में बांधा. हमारी शादी में लोगों के साथ पुलिस भी थी.'
'उसने और उसकी मां ने कहा कि शादी अभी रेजिस्टर नहीं हो सकती. वो अभी भी मानसिक और शारीरिक रूप से मेरा और मेरे परिवार का शोषण कर रहा है. मैं उसके गुंडों से डरी हुई हूं.'
'उन्होंने पहले भी मुझे धमकाया है.' इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में एलिजाबेथ ने लिखा, 'मेरा जवाब पढ़ो. अगर पुलिस कुछ नहीं करना चाहती तो ये मीडिया के सामने हो रहा है.'
'वो मुझे धमका रहा है ये बोलकर कि वो हमारे बेडरूम वीडियो लीक कर देगा. मैंने डिप्रेशन की दवाइयां ली हैं. उसने मेरा शोषण किया है, मेरा रेप किया है और दूसरी लड़कियों के साथ मुझपर चीट किया है.'
एलिजाबेथ ने आगे लिखा, 'मैं इतनी लाचार हूं कि ये लिखते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं. उसने मुझे पब्लिक में बांझ बोला है. उसने इशारों में कहा है कि मैंने उसे गलत दवाई दी थी.'
बाला ने 21 साल की उम्र में पहली शादी की थी. इसके बाद उनकी शादी सिंगर अमृता सुरेश से हुई, जिनके साथ उनकी एक बेटी भी है. फिर उन्होंने एलिजाबेथ से शादी रचाई और अब वो कोकिला के पति हैं. बाला ने कोकिला को अपनी दूसरी लीगल पत्नी बताया था.