25 Oct 2024
Credit: Bala
41 साल के एक्टर बाला ने तीसरी शादी की है, वो भी कजिन बहन कोकिला से. मलयालम और तमिल फिल्मों के ये हीरो और डायरेक्टर हैं. कोकिला, बाला के मामा की बेटी हैं.
दोनों ने दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी रचाई. ये काफी इंटीमेट अफेयर था. किसी को इसके बारे में भनक तक नहीं लगी और शादी हो गई.
इससे पहले बाला ने अमृता सुरेश से शादी की थी. कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया. फिर डॉक्टर एलीजाबेथ पर बाला का दिल आया.
पर ये शादी भी कुछ ही साल टिक पाई. दोनों का तलाक हुआ. बाला की ये तीसरी शादी है. और वो काफी खुश हैं. बाला का कहना है कि उन्हें अपने सपनों की राजकुमारी मिल गई है.
बाला ने इधर कोकिला से शादी रचाई. उधर पहली और दूसरी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. पहली एक्स बीवी ने खुश रहने और दुखों का सामना करने पर पोस्ट शेयर की.
उन्होंने लिखा- मैंने जिंदगी में वो चीजें देखीं, जिन्होंने मुझे तोड़ा और मेरा टेस्ट लिया. मुझे लोगों ने तोड़ने की कोशिश की. पर मैंने सिर्फ खुद से प्यार किया और खुद पर यकीन रखा.
दूसरी एक्स वाइफ ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो काफी खुश नजर आईं. हालांकि, बाला अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं, उन्हें किसी भी बात की परवाह नहीं है.