2 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मलयाली और तमिल फिल्मों के एक्टर बाला लंबे वक्त से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. कहा गया था कि बाला ने अपनी रिश्तेदार कोकिला से चौथी शादी रचाई है.
एक्टर बाला ने केरल के कलूर पवाकलूम मंदिर में 23 अक्टूबर के दिन शादी रचाई थी. इस शादी के चर्चे खूब हुए, क्योंकि इसे एक्टर की चौथी शादी माना जा रहा था. अब उन्होंने सच सामने रखा है.
मनोरमा ऑनलाइन से बातचीत में बाला ने कहा कि कोकिला उनकी दूसरी पत्नी है. उन्होंने बताया कि 21 साल की उम्र में उनकी पहली शादी चंदना नाम की महिला से हुई थी.
चंदना और बाला स्कूल के दिनों से एक दूसरे को पसंद करते थे. उन्होंने मंदिर में शादी कर ली थी. एक्टर बोले कि बाद में दोनों के परिवार ने उन्हें अलग कर दिया था और उनकी शादी रद्द हो गई थी.
उन्होंने बताया कि अब चंदना की शादी हो चुकी है और वो अमेरिका में रहती हैं. चौथी शादी की खबर पर उन्होंने कहा- 'क्या लोगों को सही में लगता है कि मैंने चार बार शादी की है?'
'कानूनी रूप से कोकिला मेरी दूसरी पत्नी है. चंदना और कोकिला ने एक दूसरे से बात भी की है. मैं 21 साल का था जब मेरी शादी हुई. मैंने अपनी एक्स वाइफ से इस बार में बात की थी और वो शादी अंत में रद्द हो गई थी.'
आगे बाला ने ये मानने से इनकार कर दिया कि एलिजाबेथ उदयन के साथ उनकी शादी हुई थी. एलिजाबेथ, बाला की तीसरी पत्नी मानी जाती है. एक्टर ने कहा कि ये कानूनी शादी नहीं थी.
इस पूरी बातचीत में बाला ने अपनी दूसरी पत्नी और सिंगर अमृता सुरेश के बारे में कोई बात नहीं की. दोनों की शादी 2010 में हुई थी. दोनों 2015 में अलग रहने लगे थे और फिर 2019 में उनका तलाक हुआ.
अमृता और बाला की एक बेटी भी है, जिसका नाम अवंतिका है. अमृता ने बाला के खिलाफ उन्हें और उनकी बेटी को हैरेस करने का केस किया था. इस मामले में एक्टर गिरफ्तार भी हुए थे.