एक्टर ने कजिन से की तीसरी शादी, 2 बार हुआ तलाक, करोड़ों की संपत्त‍ि लुट जाने का डर

23 OCT 2024

Credit: Instagram

लुसिफर, थंबी फिल्म फेम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर बाला उर्फ ​​बालाकुमार ने तीसरी शादी कर ली है, जो खूब चर्चा में है. जेल से बाहर आते ही उन्होंने इसका ऐलान किया. 

चर्चा में तीसरी शादी

क्योंकि ये थर्ड मैरिज उन्होंने अपनी रिश्तेदार कोकिला से की है. कोकिला उनके मेटर्नल अंकल की बेटी हैं. बाला के मुताबिक उनसे बेहतर जीवनसाथी नहीं मिल सकता था.

बाला ने बताया कि कोकिला सालों से उनके साथ रह रही हैं, वो एक्टर और उनकी 74 साल की बीमार मां का खूब ख्याल रखती हैं. 

हाल ही में बाला ने चिंता जताई थी कि उनकी मेहनत से कमाई गई लगभग 250 करोड़ की संपत्ति हड़पने की साजिश रची जा रही है, वो इसे संभालने वाला भी कोई चाहते हैं.

बाला इससे पहले तीन शादी कर चुके हैं. पहली पत्नी सिंगर अमृता सुरेश ने हाल ही में उनसे अपनी जान का खतरा बताया था. उनके खिलाफ शारीरिक और मानसिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी.

बाला को किशोर न्याय कानून के तहत केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, उनपर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप लगा था. लेकिन कुछ शर्तों पर जमानत भी मिल गई. 

अमृता से बाला को एक बेटी अवंतिका है, जो कि अब 12 साल की हो चुकी है. एक्टर के खिलाफ बेटी ने भी प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी.

अमृता-बाला की शादी 27 अगस्त 2010 को हुई थी, 2012 में कपल ने बेटी का वेलकम किया, लेकिन फिर लेकिन चार साल तक अलग रहने के बाद 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया. 

इसके बाद बाला ने दूसरी शादी 5 सितंबर 2021 को मेडिकल प्रोफेशनल एलिजाबेथ उदयन से शादी की, 2023 में उन्होंने खुलासा किया कि वो अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं.