17 OCT 2024
Credit: Instagram
एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपने अलग अंदाज और डाउन-टू-अर्थ पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं.
वो ऋषिकेश भ्रमण पर निकले, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए, पहाड़ों में विराजे देव स्वरूप के आगे जोड़कर नमन किया.
इसके बाद उन्होंने शुद्ध वैष्णव भोजन किया. फिर वो चलते चलते एक रास्ते पर सो रहे कई राहगीरों के साथ सो गए.
इस रैन बसेरे में सोए राहगीरों के पास तो चटाई थी लेकिन सुनील जमीन पर ही सो गए.
सुनील अक्सर इसी तरह से घूमना फिरना करते हैं, इससे पहले भी वो पहाड़ों में काम कर रहे मजदूरों के साथ बैठकर खाना खाते दिखे थे.
नेचर के बीच जाकर सुनील सुकून महसूस करते हैं, वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- और क्या चाहिए बताओ.
फैंस को तो सुनील का ये अंदाज बहुत पसंद आता है, लेकिन यूजर्स इसे उनकी एक्टिंग समझ रहे हैं.
यूजर्स ने लिखा- हो गई एक्टिंग, चलो उठो अब फाइव स्टार होटल में जाकर सो जाओ. अगली बार चटाई लेकर आना, सही में सोना हो तो.
वर्कफ्रंट पर, सुनील द ग्रेट इंडियन कपिल शो में धमाल मचा रहे हैं. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.