विदेशी पत्नी से तलाक लेकर पछताया एक्टर, Ex वाइफ से किया पैचअप, रचाएगा शादी?

21 AUG

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया अपनी फिल्मों से ज्यादा एक्स वाइफ संग अपनी नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. 

Ex वाइफ के पास लौटा एक्टर

दरअसल, गुलशन ने 2012 में यूरोपियन गर्ल कल्लिरोई तजियाफेटा संग शादी रचाई थी. पर दोनों का साल 2020 में तलाक हो गया था. 

मगर तलाक के बाद एक्टर की एक्स वाइफ संग फिर से नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों के रिश्ते के लेकर फैंस भी कंफ्यूज हैं. ऐसे में गुलशन ने अब खुद ही एक्स वाइफ संग रिश्ते का सच बताया है.

Indianexpress संग बातचीत में गुलशन ने तलाक और एक्स वाइफ संग रिश्ते को दूसरा चांस देने की वजह बताई. उनका कहना है कि वो काम में इतने बिजी हो गए थे कि पर्सनल लाइफ पर ध्यान नहीं दे पाए. 

एक्टर ने कहा कि शादीशुदा होकर करियर के उतार-चढ़ाव को हैंडल करना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया था. 

गुलशन ने कहा कि शुरुआत में इंडस्ट्री के चैलेंजेस के लिए वो तैयार नहीं थे. फिल्म को मिले निगेटिव रिस्पॉन्स ने उनपर इमोशनली असर डाला. 

इस चीज से खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए स्ट्रैटेजी ढूंढने की जरूरत थी. गुलशन ने माना कि वो फिल्म इंडस्ट्री पर फोकस करने में ज्यादा ही बिजी हो गए थे, जिसका असर उनकी मैरिड लाइफ पर पड़ा. 

एक्टिंग के प्रति डेडीकेशन की वजह से गुलशन अपने परिवार और दोस्तों को समय ही नहीं दे पाए. उनके लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना मुश्किल हो गया था. 

गुलशन ने माना कि एक्स वाइफ संग उनके रीयूनियन का उनकी जिंदगी पर पॉजिटिव असर हुआ है. वो अब खुद में फ्रेश फील करते हैं और अब वो अपने रिश्ते को फॉर-ग्रांटेड नहीं लेना चाहते. 

गुलशन बोले- मैं किसी भी चीज को ग्रांटेड नहीं लेना चाहता. हम दोनों अब फिर से साथ हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हर चीज ठीक है.