81% नंबर से पास हुए एक्टर हर्षवर्धन, मार्कशीट दिखाकर कार्तिक आर्यन को किया टैग, जानें क्यों?

16 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में कई सारे एक्टर ऐसे हैं जो मेहनत करके अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. उन एक्टर्स में से एक नाम कार्तिक आर्यन का भी है जो फिलहाल अपनी फिल्म 'भूलभुलैया' 3 की सक्सेस को एन्जॉए कर रहे हैं.

हर तरफ कार्तिक का जलवा

कार्तिक ने ये कारनामा खुद के दम पर किया है जिसे कई लोग सेलिब्रेट भी करते दिख रहे हैं. हाल ही में उनकी सक्सेस को एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी सेलिब्रेट एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करके किया.

हर्षवर्धन ने कुछ समय पहले साइकोलॉजी की पढ़ाई शुरू की थी, जिसका उन्होंने कुछ समय पहले एग्जाम भी दिया था. अपने कोर्स के पहले साल में हर्षवर्धन काफी अच्छे नंबरों से पास भी हुए.

हर्षवर्धन ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी एग्जाम की जर्नी को साझा किया है. इसमें उन्होंने अपनी पहले साल की मार्कशीट भी दिखाई जिसमें उन्हें 81.5% नंबर मिले थे.

वीडियो के कैप्शन में हर्षवर्धन ने कार्तिक को टैग कर लिखा, 'ये पोस्ट कार्तिक आर्यन और उन लोगों के लिए डेडिकेट है जिनको कभी किसी ने बोला होगा कि वो अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल नहीं कर सकते.'

हर्षवर्धन ने आगे लिखा, 'काफी स्टूडेंट्स ने मुझे डराने की कोशिश की थी, तो वहीं कुछ ने मेरे लिए प्रार्थना की और मेरा उत्साह बढ़ाया. आप सोचिए मैंने किसकी सुनी.'

वीडियो के अंत में हर्षवर्धन, कार्तिक की फिल्म के गाने पर नाच भी रहे हैं और अपने रिजल्ट को सेलिब्रेट कर रहे हैं. कई लोग इसपर उन्हें खूब सारी बधाइयां भी देते दिख रहे हैं.

बात करें हर्षवर्धन के करियर की, तो उन्होंने कई जानी मानी फिल्में जैसे 'हसीन दिलरुबा' और 'सनम तेरी कसम' में काम किया है. वो कई लोगों के फेवरेट भी हैं और अक्सर अपने काम से इंप्रेस करते रहते हैं.