25 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्म 'यारियां' के एक्टर और सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमांश जल्द शादी करने वाले हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्र के हवाले से बताया है कि हिमांश कोहली, दिल्ली में शादी करने वाले हैं. उनकी शादी मंदिर में होगी, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, हिमांश का होमटाउन है और एक्टर अपनों के बीच रहते हुए शादी करना चाहते थे. हिमांश कोहली की शादी 12 नवंबर को होगी.
बताया जा रहा है कि हिमांश कोहली की होनी वाली पत्नी नॉन बॉलीवुड बैकग्राउंड की हैं. ये एक अरेंज कम लव मैरिज होगी. एक्टर ने डिजाइनर कुणाल रावल को अपना वेडिंग आउटफिट तैयार करने के लिए चुना है.
ये शादी इंटीमेट सेरेमनी में होगी, जिसमें हिमांश कोहली के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे. इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म 'जूलिया और कालिया' की शूटिंग कर रहे हैं.
उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद हिमांश अपने परिवार के पास चले जाएंगे. 34 साल के हिमांश के फैंस के लिए उनकी शादी की खबर काफी बड़ी है.
एक वक्त था जब हिमांश कोहली, सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ रिश्ते में हुआ करते थे. दोनों सोशल मीडिया और इवेंट्स में साथ दिखते थे. इतना ही नहीं, रियलिटी शो में एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार भी कर चुके थे.
हालांकि वक्त के साथ दोनों के रिश्ते में खट्टास आई और वो अलग हो गए थे. हिमांश पर इल्जाम लगे थे कि उन्होंने नेहा को धोखा दिया था. जबकि 2020 में एक्टर ने कहा था कि नेहा ने उन्हें छोड़ा था.
अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. नेहा कक्कड़ ने 2020 में सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. अब हिमांश भी अपना घर बसा रहे हैं.