बेटी है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, भड़क उठा एक्टर, कहा- आजकल लोग कुछ भी देख रहे

10 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आज के समय में सोशल मीडिया यूथ कई मायनों में अलग-अलग तरीकों से इन्फ्लुएंस करने के काम आता है. सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह से अपनी ऑडियंस को इन्फ्लुएंस करते हैं .

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी 'सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स' के बारे में बात कर रहे हैं.

 वीडियो में जावेद अपने परिवार और दोनों बच्चे मिजान और अलाविया के साथ खाना खा रहे हैं थे. अलाविया खुद एक 'सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर' हैं और वो अपने पिता को अपने काम के बारे में बता रही थीं, जिसको सुन जावेद थोड़ा भड़क जाते हैं.

जावेद कहने लगते हैं, 'ये जो इन्फ्लुएंसर है ना, कोई भी लुक्खा आकर इन्फ्लुएंसर बन जाता है.' उनकी ये बात सुनकर उनकी बेटा अलाविया उन्हें वहीं टोककर कहती है, 'पापा, मुझे नहीं लगता कि आप अपने इंस्टाग्राम का ठीक से इस्तेमाल कर पाते हैं.'

Credit: Instagram/BollyxxHolly

जावेद यहीं तक नहीं रुकते, उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट का जिक्र करते हुए अलाविया की बात का जवाब दिया.

जावेद ने कहा, 'नहीं मैं इंस्टाग्राम देखता हूं. वो एक लड़की ऐसे आती है देखती है कैमरा में, और फिर घूमेगी और उसकी साड़ी बदल जाएगी.' इसके जवाब में अलाविया ने कहा कि आज कल लोग यही सब देखना पसंद करते हैं.

जावेद ने अपने कॉमिक अंदाज में एक तंज कसकर कहा, 'अरे लोग तो आजकल कुछ भी ऊट-पटांग देख रहे हैं.' उनकी ये बात सुन वहां बैठा हर एक मेंबर अपनी हंसी नहीं रोक पाया.

ये वीडियो अलाविया के नए शो 'द ट्राइब' से वायरल हो रहा है. शो में कुछ यंग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपनी लाइफ को पूरी दुनिया के सामने पेश करते हैं.

शो में अलाविया जाफरी के अलावा अलाना पांडे, हार्दिक जवेरी, सृष्टि पोरे, अरियाना गांधी और अल्फिया जाफरी भी शामिल हैं. शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है.