खत्म हुई गोव‍िंदा-कृष्णा की दुश्मनी, कपिल के शो पर मामा-भांजे ने मचाया धमाल, रो पड़ा परिवार

24 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में आने वाला शनिवार काफी रोमांचक होने वाला है. शो में इस बार एक्टर गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर आने वाले हैं.

मामा-भांजे में हुई सुलह?

हाल ही में शो का नया टीजर रिलीज हुआ जिसमें ये सभी एक्टर्स एक दूसरे के साथ काफी मस्ती के मूड में दिखे. सभी एक्टर्स एक दूसरे की ऑडियंस के सामने पोल खोलते दिखाई दे रहे थे.

ये पहली बार था जब गोविंदा पैर में गोली लगने के बाद किसी शो में मौजूद थे. पूरे टीजर में काफी मस्ती दिखी लेकिन कहीं पर थोड़े भावुक कर देने वाले पल भी देखने को मिले. 

गोविंदा अपने भांजे कृष्णा से शो में मिले और दोनों ने एक दूसरे के साथ डांस भी किया और आखिर में गले भी मिले. कृष्णा ने मामा को गले लगने के बाद कहा, 'दो साल बाद मिले हैं, आज नहीं छोडूंगा.'

ये पल कृष्णा के साथ-साथ ऑडियंस में बैठी उनकी बहन आरती के लिए भी भावुक कर देने वाला था. आरती ने दोनों को गले मिलते देख अपने आंसुओं पर काबू किया. शो में आगे गोविंदा ने कृष्णा को 'गधा' भी कहा.

अपने एक्ट के दौरान कृष्णा अपने साथी कलाकार पर तंज कसकर कह रहे थे कि उन्होंने भी एक गधा पाला हुआ है, जिसको सुनते ही मामा गोविंदा ने कहा 'ये जो कुरते में खड़ा है, ये भी एक गधा है.'

सभी लोग गोविंदा के इस तंज पर हंसने लगे. इतने सालों के बाद दोनों मामा-भांजे की दूरियां कम होते देख हर कोई खुश दिखा. ऐसा लग रहा है कि अब दोनों के बीच सुलह हो गई है.

इससे पहले गोविंदा और कृष्णा के रिश्ते काफी खराब हो गए थे. दोनों एकसाथ किसी पब्लिक इवेंट या शो में भी साथ नहीं दिखे थे. लेकिन अब ये देखकर उनके फैंस काफी खुश होंगे.