9 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मानसी पारेख के लिए 8 अक्टूबर का दिन बेहद खास था. इस दिन उन्हें अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला.
मानसी पारेख को अपनी फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड को रिसीव करते हुए एक्ट्रेस के आंसू छलक पड़े. वो स्टेज पर जाते ही रो पड़ीं.
मानसी पारेख ने खुद भी अपने वीडियो को शेयर किया है. इसमें वो अपना नाम पुकारे जाने पर स्टेज पर जाती हैं और उनके आंसू बहने लगते हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी उन्हें कंधे पर हाथ रख उन्हें दिलासा देती हैं.
मानसी मुस्कुराने की कोशिश करती हैं लेकिन उनके आंसू रुकना बंद ही नहीं होते. वो रोते हुए कैमरा के लिए पोज करती हैं. राष्ट्रपति उन्हें देख मुस्कुराकर फिर उनके कंधे पर हाथ रखती हैं.
मानसी ने नेशनल अवॉर्ड मिलने और स्टेज पर रोने को लेकर एनएफडीसी से बातचीत में कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो ये अवॉर्ड जीत गई हैं. इसलिए वो रो पड़ी थीं. वीडियो: @nfdcindia
एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलने के बारे में पता चला तब वो शूटिंग कर रही थीं. मानसी पारेख ने ये भी कहा कि हर किसी का सपना होता है कि उन्हें ये अवॉर्ड अपनी जिंदगी में मिले.
साउथ स्टार नित्य मेनन और ऋषभ शेट्टी के साथ मानसी ने नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी की फोटो भी शेयर की है. दिल्ली के विज्ञान भवन में 8 अक्टूबर को ये सेरेमनी हुई थी.
फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' की बात करें तो डायरेक्टर विरल शाह की बनाई ये फिल्म 6 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी. मानसी की ये फिल्म इमोशन्स, बढ़िया कहानी और परफॉरमेंस से भरी है.